बैडमिंटन चैम्पियन दिव्यांग गौरांशी को राजस्व मंत्री ने सम्मानित किया

भोपाल। दस वर्षीय दिव्यांग (मूक-बघिर) बालिका गौरांशी शर्मा ने दिव्यांगों की नेशनल जूनियर एवं सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर भोपाल का नाम रोशन किया हैं। यह प्रतियोगिता झारखण्ड के खेलगाँव में हुई थी। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने गौरांशी को सम्मानित करते हुए 5 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गौरांशी को खेल की हर सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जायेगी। गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलवायेंगे।
 

गौरांशी अपने माता-पिता के साथ बेतवा अपार्टमेंट में रहती हैं। इनके माता-पिता भी मूक-बघिर हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि उनकी बच्ची के खेल में उसकी दिव्यांगता कहीं भी आड़े नहीं आ रही हैं। इतनी कम उम्र में गौरांशी सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित अन्य खिलाड़ियों से मिल चुकी हैं। सभी ने कहा कि गौरांशी एक दिन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करेगी। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment