राजस्व मंत्री गुप्ता द्वारा 2 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बुधवार को 2 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। गुप्ता ने वार्ड-30 स्थित कोलार बस्ती में सीमेन्ट कांक्रीट कार्य और वार्ड-31 स्थित चक्की चौराहा में चबूतरा निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया।
 

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख लोगों को एक रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 27 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस वर्ष 65 हजार बालिकाओं को कक्षा 6 में पहुंचने पर उनके खाते में 2-2 हजार रुपये जमा करवा दिये गये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment