दतिया में बनेगा राजमाता विजयाराजे सिंधिया तीर्थ यात्री सेवा सदन

म.प्र. तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के सदस्य मण्डल की बैठक में निर्णय 

भोपाल। प्रदेश के दतिया जिले में जल्द ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया तीर्थ यात्री सेवा सदन बनाया जायेगा। यह निर्णय मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के सदस्य मण्डल की बैठक में लिया गया।

मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में रतनगढ़ वाली माता पर मिड-वे तीर्थ यात्रा कॉटेज, ओरछा में रानी कुंवर गणेश तीर्थ यात्री सेवा सदन, केशव कुन्ज तथा राय प्रवीण कला केन्द्र बनाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मण्डल के सदस्यों ने चित्रकूट के कामदगिरी तीर्थ यात्री सेवा सदन, मुनि सुतीक्षा एवं गोस्वामी तुलसीदास तीर्थ यात्री कॉटेज, सती अनुसुईया एवं भरत मिलाप घाट, मंदाकिनी विहार आश्रम तथा श्रीराम पेनोरामा बनाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। बैठक में मंडल के सदस्यों ने बरमान घाट, जटाशंकर, मैहर, अमरकंटक आदि में भी तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से प्रस्ताव मँगाने का सुझाव दिया।

प्रत्येक संभाग में बनेगा तीर्थ यात्री सेवा सदन

बैठक में प्रत्येक संभाग में एक तीर्थ यात्री सेवा सदन बनाने, प्रदेश के तीर्थ स्थानों की तीर्थ यात्रा के लिए पैकेज तैयार करने तथा तीर्थ-स्थान विकास कोष की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चाचूबना, मनोज श्रीवास्तव प्रमुख्य सचिव म.प्र. संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, प्राधिकरण के उप निदेशक रूपेश उपाध्याय एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment