जनसम्पर्क मंत्री ने किया ग्राम जिगना में डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति और पार्क का अनावरण

भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम जिगना में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने अम्बेडकर पार्क का लोकार्पण भी किया। जनसम्पर्क मंत्री ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समारोह में उपस्थित पाँच बौद्ध भिक्षुओं (भंते) को सम्मानित किया।
 

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि अब तक एक दर्जन से अधिक स्थान पर बाबा साहब की मूर्तियाँ स्थापित की जा चुकी हैं। बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने से उनके विचारों और दर्शन का भी प्रचार होता हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित हैं। प्रत्येक योजना गरीब और कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
 

वरिष्ठ समाजसेवी बी.एल.केन ने कहा कि जितना विकास जनसम्पर्क मंत्री द्वारा करवाया गया हैं वह पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 35 ग्रामों में पानी का संकट दूर हुआ हैं। मेडिकल कॉलेज, विभिन्न शिक्षण संस्थान, नई-नई सड़कें, पुल-पुलिया, नहरें आदि बनाई जा रही हैं, जो दतिया जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment