जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों को बताए लाभकारी प्रावधान

भोपाल। जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने  दतिया जिले के ग्राम सनौरा पहुंचकर किसानों से संवाद किया। जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों को जानकारी दी कि सनौरा के 638 किसानों को कुल 33 लाख 80 हजार रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही ग्राम बरौदी, नेगुआसानी, धांकरी के किसानों को मिलने वाली राहत राशि की जानकारी भी प्रदान की गई। जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभकारी प्रावधान विस्तार से बताए।
 

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किसानों से आग्रह किया कि राहत राशि प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री ने भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत रबी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों और प्याज को शामिल किए जाने की जानकारी भी दी। गेहूं और धान के समर्थन मूल्य पर 200 रुपए प्रति क्विंटल की अतिरिक्त सहायता राशि और चना, मसूर और सरसों के गोदाम में भण्डारण पर 4 माह के भण्डारण व्यय का भुगतान भी राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment