ग्राम अटारीखेजडा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

- धर्मेन्द्र प्रजापति

शमशाबाद। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडि़यों को अवसर देने एवं परंपरागत खेलों में सहभागिता बढाने के उद्देश्य से विदिशा विधानसभा में विधायक कप 2018 का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2018 को ग्राम अटारीखेजडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक कल्याण सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम परसूखेडी, गुलाबगंज, सुआखेडी, चाठौली, अटारीखेजडा एवं शहरी क्षेत्र विदिशा की कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी मेट् सपर पर किया गया, जिसमें ग्रामीण एवं स्कूलों के खिलाडियों ने बड चढ कर हिस्सा लिया एवं अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक कल्याण सिंह दांगी एवं जिला खेल अधिकारी पूूजा कुरील ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया।

इस आयोजन में पुरूष वर्ग में शहरी क्षेत्र विदिशा की टीम प्रथम स्थान पर रही जिन्हें राशि रू 5000, शील्ड, प्रमाण पत्र  एवं उपविजेता कुशवाह क्लब अटारीखेजडा रही जिन्हें राशि रू 3000, शील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान की गई एवं तृतीय स्थान पर आजाद क्लब की टीम रही जिन्हे राशि रू 2000, शील्ड, प्रमाण पत्र वितरण करते हुए विधायक कल्याण सिंह ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो को बढावा देने के उददेश्य से इस प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित करते हुए खेल प्रतिभा को आगे बढाने एवं बच्चो एवं ग्रामीण से खेल गतिविधियों में बढ चढकर कर हिस्सा लेने की बात कही। 
 

इस आयोजन में निर्णायक खेल प्रशिक्षक अंबेश सोनी, ज्योति ठाकुर, गोपाल कुशवाह, हनीफ खान, सुरेन्द्र मावलीय रहे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी रधुवीर सिंह दॉगी, गुलाबगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश दांगी, विधायक प्रतिनिधी प्रकाश लोधी, प्रहलाद सिंह दॉगी, बलराम सिंह दॉगी, हरिसिंह दॉगी, रामविलास ठाकुर, मुकेश चौकसे, प्राचार्य चरण सिंह लोधी, दर्शन दुबे, अजय श्रीवास्तव, अजय चौहान, धीरेन्द्र मिश्रा, चेतन नेमा, योगेश धुर्वे, संतोष शाक्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त हनीफ खान द्वारा किया गया। (खबरनेशन)

Share:


Related Articles


Leave a Comment