केन्द्र और प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाकर सशक्त बनाया : तोमर


केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मुरैना में आयोजित युवा चौपाल को किया संबोधित

युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में लगाईं चौपालें, नवमतदाताओं से किया संपर्क
मुख्यमंत्री उज्जैन और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल ग्रामीण में युवाओं से किया संवाद

खबर नेशन / Khabar Nation  


मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रही है। केन्द्र सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नई सशक्त युवा नीति तैयार की है। जिसमें युवाओं के सपनों को पंख देने में युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। हमें युवाओं के बीच जाकर बताने की आवश्यकता है कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश और आज के मध्यप्रदेश में क्या अंतर है ? आज प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित और समृद्ध राज्य की श्रेणी में खड़ा है। यह बात केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार को मुरैना जिले के भामौर मंडल के सेवा ग्राम में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री  भारत सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर गुरूवार को मुरैना प्रवास पर थे। उन्होंने रिठौरा मंडल पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी. नड्डा का उद्बोधन सुना। पूर्व में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, मंडल अध्यक्ष  रविंद्र किरार, वरिष्ठ कार्यकर्ता  जगदीश पाठक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री  तोमर ने युवा चौपाल में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को पूरा करते हुए भारत को परम वैभव की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।  तोमर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह 8 हजार रूपए दिए जाएंगे। युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर संभव प्रयास किया है।  
केन्द्रीय मंत्री  तोमर ने कहा कि आज मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। युवा चौपालों के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और मध्यप्रदेश सरकार की युवा नीति से अवगत कराये यह युवा मोर्चा का यह दायित्व है। आने वाले 2023 विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने का सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की रहेगी।

युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में लगाईं चौपालें, नवमतदाताओं से किया संपर्क
मुख्यमंत्री उज्जैन और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल ग्रामीण में युवाओं से किया संवाद

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में युवा चौपालों का आयोजन कर ’युवा नव मतदाता संपर्क अभियान’ की शुरुआत की। इन युवा चौपालों में मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों का युवाओं को मार्गदर्शन मिला। यह युवा चौपालें प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पंवार ने रायसेन के सांचेत मंडल के ग्राम पंचायत खंडेरा में आयोजित युवा चौपाल में को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में एक हजार से ज्यादा युवा चौपालें आयोजित कि जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय युवाओं और नव मतदाताओं ने सहभागिता की।  पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में, प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुत्त शर्मा ने भोपाल ग्रामीण में, केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, राष्ट्रीय महामंत्री  कैलाश विजयवर्गीय इंदौर ग्रामीण में एवं अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि युवा चौपालों में सम्मिलित हुए।
 पंवार ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। भाजपा की रीति-नीति, प्रदेश में विकास कार्यों, विभिन्न योजनाओं के माध्यम युवाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों एवं युवा नीति से नव मतदाताओं को अवगत कराना इन चौपालों का उद्देश्य है।
 पंवार ने युवा चौपाल में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य में शामिल किया है। आज मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के साथ आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। युवा नीति लाने का महत्वपूर्ण कदम भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरा किया है। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले समय में अन्य पार्टी के लोग आपको भ्रमित करने के लिए निकलेंगे लेकिन आपको भ्रमित नहीं होना है। सभी वर्गों का कल्याण, प्रदेश और देश का विकास ही भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। इसलिए हमेशा अच्छे विचारों का समर्थन कीजिए, क्योंकि 2003 से पहले कांग्रेस शासन में प्रदेश की जो स्थिति थी वो सिर्फ दुरावस्था की थी।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment