सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

भोपाल। जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया के शासकीय हाईस्कूल परिसर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने कहा कि सूर्य नमस्कार और योग भारतीय परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। योग से शरीर स्वस्थ रहता हैं। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी यह महत्वपूर्ण हैं।
 

माध्यमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण
 

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम राजापुर पहुँचकर वहाँ 20 लाख रुपए लागत से निर्मित माध्यमिक विद्यालय भवन और आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। डॉ. मिश्र ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शिक्षा के लिए जरूरी हर सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाएगी।
 

नल-जल योजना और सड़क निर्माण का भूमिपूजन
 

मंत्री डॉ. मिश्र ने जिले के सतलौन में नल-जल योजना और सीतापुर में बसई मार्ग का भूमि-पूजन किया। इन दोनों कार्यों की संयुक्त लागत एक करोड़ 38 लाख रुपए हैं। जनसम्पर्क मंत्री ने एक करोड़ रुपए लागत के नयाखेड़ा-काकोड़ा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment