प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 में प्रवास, जनसंपर्क कर कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री गणेश गोयल, नानूराम कुमावत, जगदीश करोतिया ने बताया कि प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 मंर प्रवास, भ्रमण व जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं से भेंट कर कई विकास कार्यों का शुभारंभ व भूमि पूजन किया।  

कार्यक्रम की शुरूआत कुलकर्णी का भट्टा से हुई, इसके बाद बगीचे का भूमिपूजन वार्ड क्रं 24 कुलकर्णी का भटटा में हुआ, नर्मदा की पानी वितरण लाईन का भूमिपूजन लाहिया कालोनी, विजय नगर टंकी को जोडने वाली नर्मदा लाईन का भूमिपूजन‘-खंडकर उद्यान के बाहर गली नं 3 विजयनगर, जनता कालोनी की नर्मदा के पानी वितरण लाईन का भूमिपूजन जनता कालोनी स्टेडियम ग्राउण्ड, वार्ड क्रं 9 में नर्मदा की पानी वितरण लाईन का भूमिपूजन गणेशधाम सांवेर रोड, ड्रेनेज लाईन का भूमिपूजन वार्ड क्रं 22 रविदास नगर में, बगीचे का भूमिपूजन भोलेनाथ का मंदिर शिवशक्ति नगर, सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन तथा ड्रेनेज लाईन का भूमिपूजन आदर्श मेघदूत नगर स्कीम नं 78 स्लाईस 4, कार्यकर्ता सम्मेलन मदन महल गार्डन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मलैया के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा , विधायक रमेश मेंदोला, महामंत्री गणेश गोयल, नानूराम कुमावत, नगर उपाध्यक्ष राजेश आजाद, नगर मंत्री अशोक खंडेलवाल, चंदू शिन्दे, राजेन्द्र राठौर, मुन्नालाल यादव, मुकेश अग्रवाल, गायत्री गोगडे, सविता पटेल, मंडल अध्यक्ष सुजानसिंह शेखावत, ब्रजेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, हरिहर पाण्डे,पार्षदगण सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment