समर्थन मूल्य पर मूंग और उडद की खरीदी कर किसानों की आय दोगुना कर रही प्रदेश सरकार : दर्शन सिंह

 

किसान हितैषी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का जताया आभार

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि परिषद की बैठक में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद की समर्थन मूल्य पर खरीदी का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने किसान हितैषी निर्णय के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का आभार जताया है।

श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आज से खरीदी के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के किसान 19 मई तक ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों का पंजीयन करवा सकेंगे। श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गत वर्षों से किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की हैं, जिसका बड़ा लाभ किसानों को मिल रहा है।

श्री चौधरी ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 7275 रु प्रति क्विंटल खरीदा था, जबकि बाजार में 4 से 5 हज़ार रु प्रति क्विंटल बिक रहा था। प्रत्येक किसान को प्रति क्विंटल 2 से 3 हज़ार रुपए हमारी सरकार ने दिया है। इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने का किसान हितैषी निर्णय लिया है।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment