हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से मध्यप्रदेश सम्मानित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी का इलाज पहुंच के भीतर करने के लिए औषधि निर्माताओं से मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने का आव्हान किया हैं और प्राणरक्षक दवाईयों, उपकरणों के मूल्यों को युक्ति संगत बनाने की ऐतिहासिक पहल की हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा सेवाओं की सहज, सरलता से और नाम मात्र के मूल्य पर उपलब्ध सुनिश्चित करने में महारत हासिल की हैं। देश में मध्यप्रदेश सबसे कम खर्च में इलाज देने वाला राज्य बन गया हैं। परिणाम स्वरूप पन्द्रहवे विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन के अवसर पर मध्यप्रदेश को माननीय उपराष्ट्रपति ने हेल्थ केयर एक्सलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया हैं। राहुल कोठारी ने इस नायाब उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में एकात्म मानव दर्शन के अनुरूप सरकारी अस्पतालों में सरदार पटैल औषधि योजना में निःशुल्क दवाईयों को वितरण आरंभ किया गया। अस्पतालों में जाचें निःशुल्क की गई। डायलेसिस इकाईयां जिला अस्पतालों में जनता के लिए मयस्सर हुई, कैंसर कीमोथेरेपी, राज्य बीमारी सहायता मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार, बाल श्रवण उपचार जैसी सेवााएं उपलब्ध करने के साथ पं. दीनदयाल चलित अस्पतालों ने हाट बाजारों के दिन गांवों में पहुंचकर रोग व्याधि ग्रसित जनता के घर बेठे उपचार दिया। ईसीजी, सोनोग्राफी, ईको कार्डियों ग्राफी भी मुफ्त सुलभ की जा रही हैं।

कोठारी ने कहा कि इसके अलावा भी राज्य बीमार सहायता निधि योजना आरंभ की गई हैं इसके तहत 21 बड़ी बीमारियों में दो लाख रू. तक की सहायता दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर अवार्ड मिलने से चिकित्सा कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment