कृषि लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बना

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि किसान को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने की भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता पर मध्यप्रदेश खरा उतरा हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री कृषि उत्पादकता प्रोत्साहन योजना को धरातल पर उतार कर अन्नदाता से उऋण होने की विनम्र कोशिश की हैं। उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज योजना में डिफाल्टर होने की दशा में समाधान योजना का लाभ देकर पुनः जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेने की पात्रता प्रदान की हैं जो भाजपा की किसानों के प्रति गहन संवेदना प्रदर्शित करती हैं। इस क्रांतिकारी कदम के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मध्यप्रदेश सरकार बधाई की पात्र हैं।
 

उन्होंने कहा कि किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने किसान के उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 25 मंडियों में कलर सोट्रेक्स प्लांट की व्यवस्था आरंभ करने, पचास मंडियों में ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट लगाने का संकल्प दोहरा कर किसान की उपज के मूल्यवर्द्धन का प्रयास किया हैं। इससे किसान को वर्धित मूल्य हासिल होगा जो किसान की आय दोगुना करने में मददगार होगा। गेहूं, धान के साथ चार फसलों चना, मसूर, सरसों और प्याज को शामिल किया गया हैं जिससे किसान को मूल्य स्थिरीकरण का लाभ मिलेगा। प्रदेश में मंदसौर मंडी में कलर सोट्रेक्स का मौलिक रूप से प्रयोग आरंभ हुआ था जिससे निर्यात कोटि की जिन्से तैयार हुई और किसान की जेब में अधिक पैसा आया। अब यही पद्धति प्रदेश की 25 मंडियों में आरंभ की जा रही हैं।
 

गुर्जर ने कहा कि कृषि उद्यमी योजना से किसान परिवार की आय के अतिरिक्त स्त्रोत खुलेंगे। 25 लाख रूपए से करोड़ रूपए तक का कर्ज किसान युवक को सरकारी गारंटी पर ब्याज अनुदान के साथ मिलने से किसान औद्योगीकरण में भी भागीदार बनेगा। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment