मथुरा से किसान सम्मान यात्रा केन्द्रीय मंत्री तोमर और राष्ट्रीय अध्यक्ष मस्त के नेतृत्व में प्रदेश सीमा में प्रवेश करेगी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने बताया कि 1 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मथुरा स्थित बलदाऊजी के मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे। किसान सम्मान यात्रा के रथ में बलदाऊजी के चित्र की स्थापना, कृषि के प्रतीक हल और पूजन सामग्री के साथ मध्यप्रदेश को प्रस्थान करेंगे। सम्मान यात्रा का नेतृत्व करते हुए नरेन्द्रसिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह मस्त मध्यान्ह मुरैना में मध्यप्रदेश सीमा में प्रवेश करेंगे। मुरैना सीमा प्रवेश पर सम्मान यात्रा की चंबल की परंपरा के अनुसार भव्य अगवानी की जायेगी जिसमें चंबल संभाग के जिलों से आए किसान प्रतिनिधि रथ का स्वागत करेंगे।
 

यात्रा की अगवानी के पश्चात मुरैना स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सभा के मौके पर रथ में भगवान बलराम और हल का पूजन करने के उपरांत सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुरैना में ऐतिहासिक स्वागत सभा के पश्चात सभी जिलों से आए प्रतिनिधि नेता, पदाधिकारी सम्मान यात्रा की सामग्री लेकर अपने-अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र को कूच करेंगे। 5अप्रैल से सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मान यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करेगी तथा 15 अप्रेल को जिला मुख्यालय पर यात्रा का समापन होगा। समापन के मौके पर जिले के प्रगतिशील किसानों और कृषि से संबंद्ध शिल्पकारों का सम्मान किया जायेगा। स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा।
 

रावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसान सम्मान यात्रा की प्रदेश स्तर पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मुरैना में संपन्न वृहद बैठक में प्रदेश महामंत्री व सांसद एवं किसान सम्मान यात्रा के प्रदेश प्रभारी अजयप्रताप सिंह, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, ग्वालियर चंबल संभाग के मोर्चा जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment