कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति से त्रस्त कर्नाटक की जनता भाजपा की सरकार बनाने को आतुर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़कर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपने के लिए आतुर हैं, क्योंकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वहां के समाज को टुकड़ो में बांटकर वोट कबाड़ने का जो कुचक्र चलाया हैं, ऐसा करके कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार और विनाश के रास्ते पर जनता का ध्यान हटाना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस पर अपने किए की ही तिहरी मार पड़ रही हैं। समाज बांटने को लेकर जहां कर्नाटक की जनता में व्यापक गुस्सा हैं, वहीं भ्रष्टाचार को लेकर कर्नाटक के लोग मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी सरकार के कारण स्वयं को अपमानित महसूस कर रहें हैं। साथ ही पिछले वर्षो में कर्नाटक विकास की दृष्टि से जितना पीछे धकेला गया हैं, वह भी कर्नाटक की जनता को अखर रहा हैं। शिवराजसिंह चौहान ने बादलकोट जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए रोड शो के दौरान कर्नाटक वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से भी चर्चा की।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सिद्धारमैया के बारे में मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्होंने अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति से भी आगे जाकर कर्नाटक में विध्ंवसात्मक स्थितियां बनाने का प्रयत्न किया हैं। उन्होंने कभी सकारात्मक राजनीति करने का विचार ही नहीं किया। हिन्दू समाज को वोट के लिए इस प्रकार से बांटने का प्रयास किया जिससे उसकी जड़े कमजोर हो जाए लेकिन मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देना चाहूँगा कि वह सिद्धारमैया के इस जाल में नहीं फंसी।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने जिस प्रकार की तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए एक ओर जहां अपराधियों को छोड़ दिया हैं वहीं दूसरी ओर जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं की गयी हैं, उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जिस प्रकार की राजनीति करते हैं, उसमें परिपक्वता का भाव कहीं दिखाई नहीं देता। वे कभी बैलगाड़ी पर बैठकर तो कभी साईकिल पर घूमकर कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हूँ, लेकिन जनता उनकी किसी बात को गंभीरता से लेती ही नहीं हैं। अब तो जनता यह भी कहने लगी हैं कि राहुल गांधी शेख चिल्ली और मुंगेरीलाल जैसे सपने देख रहें हैं। वहीं दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने देश को एक सशक्त और समाज के सभी वर्गो के साथ सरोकार स्थापित करने वाली एक भरोसेमंद सरकार दी हैं। एक ऐसी सरकार जो सबका साथ सबका विकास पर अमल कर रही हैं और देशवासी देख सकते हैं कि जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा हैं और सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखा जा रहा हैं। कर्नाटक में भी आने वाले दिनों में मोदी जी की प्रेरणा से येदुरप्पा विकास की गंगा बहायेंगे। कर्नाटक की जनता में भाजपा के प्रति अपार उत्साह जो मैं देख रहा हूँ वह इस बात की पक्की गारंटी हैं कि यहां भारी बहुमत के साथ हमारी सरकार बनने वाली हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment