कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंटरपोल तक शिकायत के आरोप

मेट्रो का श्रेय लेने की बात करने वाले कैलाश विजयवर्गीय उनके महापौर कार्यकाल में हुई विजयवर्गीय मोनो रेल यानि हवाई रेल के नाम पर 15 साल पुरानी अंतरराष्ट्रीय ठगी भी न भूलें
निगम का अनुबंध दिखाकर ईरानी कम्पनी को लगाया था लाखों
डॉलर का चूना, मुंबई पुलिस ने जब्त किए थे दस्तावेज,

 

खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल, 

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि आज इंदौर में बहुप्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर की एक बढ़ी माँग को पूरा कर दिया। बीते 15-20 सालों से मेट्रो ,मोनो और अन्य हवाई ट्रेनों के झूठे सपने भाजपा द्वारा निरंतर दिखाए जा रहे थे।पूर्व की भाजपा की सरकार ने मेट्रो और मोनो रेल प्रोजेक्ट तैयार करवाए।इंदौर नगर निगम ने भी हवाई ट्रेन चलाने का न सिर्फ निर्णय लिया, बल्कि 45 किमी लम्बाई में मोनो यानी हवाई रेल का ठेका भी दे डाला। कुछ समय बाद बता चला कि जिस कम्पनी बीसीडी फूड एंड आॅइल के साथ अनुबंध किया था, उसने ईरान की कम्पनी पोलोडेज को लाखों डाॅलर का चूना लगा दिया। ईरानी कम्पनी ने मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इंदौर आकर नगर निगम से इस घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए। इस अंतरराष्ट्रीय जालसाजी में इंटरपोल पुलिस ने भी जांच-पड़ताल की थी। यह हवाई ट्रेन घोटाला भाजपा के तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकाल में हुआ था जो आज मेट्रो का श्रेय लेने की बात कर रहे है।
तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय की परिषद् ने संकल्प क्र. 287 दिनांक 07.08.2004 के जरिए इस इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक योजना को मंजूरी दी और उसके पहले होटल सायाजी में ट्रेन पर बनी डाॅक्यूमेंट्री फिल्म भी कई लोगों को दिखायी गयी थी।इंदौर निगम को इस तरह की ट्रेन लाने में पूरे देश में अव्वल बताया गया। एक ठगोरे ने निगम के कर्ताधर्ताओं से सम्पर्क किया और इस हवाई ट्रेन का सपना दिखाते हुए कागजी प्रोजेक्ट सौंप दिया। इंदौर आए रोहित गुप्ता नाम के ठगोरे ने ही इस ट्रेन का प्रजेंटेशन दिया था, उसकी फर्म बीसीडी फूड्स एंड आॅइल का पता एक्सचेंज स्क्वेयर, सेेंट्रल हाॅगकाॅग एवं मुंबई का दिया गया। इसके आधार पर भाजपा की निगम परिषद ने इस हवाई रेल के शहरवासियों को खूब सपने दिखाये गये। जो सब फर्जीवाडा साबित हुए। ये ही लोग आज कांग्रेस सरकार द्वारा मेट्रो ट्रेन के शिलान्यास पर झूठा श्रेय लेने की बात कर रहे है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment