मैं न्याय चाहता हूं इस मध्य प्रदेश की माटी के साथ : ज्योतिरादित्य सिंधिया


 जनसेवा के लिए जमीन पर कूदे हैं, सड़क पर चले हैं, मुझे न्याय चाहिए सांची विधानसभा की जनता से
  विकास की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी जब शिवराज सिंधिया और प्रभुराम होंगे साथ
अमित सोनी। खबर नेशन Khabar Nation
रायसेन,
 सांची विधानसभा में चुनावी रणनीति अब तैयार हो चुकी है अंतकाल का समय अब पास आने लगा है। इसी को देखते हुए भाजपा कांग्रेस जनसभाएं संबोधित करने मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीयमंत्री भी जनता के समक्ष पहुंच रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री गैरतगंज पहुंचे तो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गढ़ी कस्बे में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, भी उनके साथ पहुंचे। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो 15 महीने में 114 विधायकों को नहीं संभाल पाया  दर-दर की ठोकरें खाने को विधायकों को मजबूर कर दिया जो दरवाजा बंद करके अंदर बैठ जाता था आज वह गांव गांव वोट मांगने को पहुंच रहा है। हम तो सड़क पर उतरे थे जमीन पर बैठे थे लेकिन तुम्हें कुर्सी से नीचे उतार दिया।
 मैं इस मध्य प्रदेश की माटी के साथ न्याय चाहता हूं, मैं युवाओं के साथ न्याय चाहता हूं, महिलाओं के साथ न्याय चाहता हूं, मैं किसानों के साथ न्याय चाहता हूं, और जो मेरी मध्य प्रदेश की जनता के साथ न्याय करेगा, मैं उसके साथ चलूंगा, चाहे मुझे ऊपर से नीचे तक जाना पड़े, मैं जाऊंगा इसलिए मैंने कांग्रेस की सरकार को जमीन पर ला दिया। मैं विश्वास दिलाता हूं की विकास की कोई कमी सांची विधानसभा में नहीं रहने दी जाएगी। शिवराज और सिंधिया मिलकर विकास करेंगे, जहां प्रभु हो और राम हो जिनके साथ डॉ हो उस साँची का तो उद्धार होना संभव है। वहीं शिवराज सिंह सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए सिंधिया ने कहा कि कन्याओं के पैसे अब खातों में पहुंच रहे हैं, लाडली योजना चालू हो गई है, किसानों की बीमा की राशि साढे सात हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। ऐसी सरकार अब हमको चाहिए।
 ऐसी सरकार नहीं चाहिए कि जो विधायकों को बाहर खड़ा कर दें और जनता के मुंह का दरवाजा बंद कर दे, वहीं कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि ट्रांसफर की बोली लगती थी 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख, 50 लाख, 1 करोड़, में एसपी, कलेक्टर, आई, डीआईजी, के तबादले होते थे। हम विकास की बात करने जाते थे तो कहते थे समय नहीं है कल आना, अब कल कभी नहीं आएगा। अब आएगा तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का समय आएगा और वह समय आप और हम को मिलकर लाना है। ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो 15 महीने में भ्रष्टाचार तबादले की सरकार रही हो, जो 114 विधायकों का ध्यान ना रख सके। जिसने 22 विधायकों को पीड़ित कर दिया। अभी हाल ही में असत्य पर सत्य की विजय के दिन हमारे एक और साथी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं वह भी विकास की गंगा में साथ रहना चाहते हैं। कमलनाथ जी कान खोल कर सुन लीजिए आप क्या किसानों का कर्जा माफ करेंगे, कहते थे 10 दिन में कर्जा माफ करेंगे, अब इंतजार खत्म हुआ, जहां से आए हो वहां चले जाओ, हम तो मध्यप्रदेश में पैदा हुए हैं, मध्यप्रदेश में ही रहेंगे, यहां की जनता हमारी है और हम जनता के हैं, उद्योग और जादू मंतर तो कलकत्ता में ही चलते हैं यहां आप का जादू मंतर अब नहीं चलेगा। मुझे कुर्सी का मोह नहीं है मुझे किसी बात की कमी नहीं है मैं तो सिर्फ आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता हूं। इसलिए यहां आया हूं मेरा प्रभुराम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सांची को एक नई दिशा देगा, विकास करेगा, आपके सुख दुख में शामिल होगा। इसलिए आने वाली 3 तारीख को इसे आशीर्वाद दें और विजई बनाएं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment