झाबुआ के भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के माता-पिता की कर्ज माफी के दस्तावेजों को गलत ठहराना, भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की हताशा का प्रमाण

 

 

कांग्रेस द्वारा झाबुआ में प्रस्तुत किसान कर्ज माफी के जीते-जागते सबूतों के बाद, बगले झांक रही है भाजपा : संतोष सिंह गौतम

खबर नेशन /Khabar Nation

 

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक श्री संतोष सिंह गौतम ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह द्वारा झाबुआ के भाजपा प्रत्याशी श्री भानु भूरिया की माताजी श्रीमती वरदी भूरिया और पिताजी श्री बालु भूरिया की कर्ज माफी के प्रमाण-पत्रों को नकली ठहराना, भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह की हताशा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। भाजपा बगलें झांक रही है कि कांग्रेस के द्वारा प्रस्तुत कर्ज माफी के इन जीते-जागते सबूतों पर वह अपनी क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करे और जनता के सामने अपना चेहरा कैसे दिखाये?

 

आज जारी अपने वक्तव्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह के आरोप का प्रत्युत्तर देते हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक संतोष सिंह गौतम ने आगे कहा कि राकेश सिंह का यह कहना सरासर भ्रामक है कि यदि कांग्रेस आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ कहेगी तो वे इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को करेंगे।

 

श्री गौतम ने कहा कि जब प्रदेश के जिम्मेदार कृषि मंत्री की हैसियत से श्री सचिन यादव ने स्पष्ट रूप से अपने ट्वीट और मीडिया को दिए गए बयानों के माध्यम से, मय प्रमाण-पत्रों के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि श्री भानु भुरिया की माताजी श्रीमती वरदी भूरिया का 103979 रुपए का और उनके पिता श्री बालू भूरिया का 121900 रुपए की कर्ज माफी, इस जनहितैषी कमलनाथ सरकार द्वारा कर दी गई है, तब राकेश सिंह और उनकी पार्टी और कौन से आधिकारिक बयान का इंतजार कर रही है?

 

अपने बयान के अंत में श्री गौतम ने कहा कि कर्ज माफी के कारण गरीब किसानों को मिली राहत को भाजपा और उसके नेता सहन नहीं कर पा रहे हैं और वे जनता को बरगलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन भाजपा और श्री राकेश सिंह को अब यह बात समझ लेनी चाहिए कि 15 सालों तक भाजपा सरकार की उपेक्षा और दमन का शिकार रही झाबुआ की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है, उसने कमलनाथ सरकार के 9 महीनों के कार्यकाल को देखते हुए श्री कांतिलाल भूरिया को जिता कर कांग्रेस को अपना पूर्ण समर्थन देने का मानस बना लिया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment