अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में लाखों लोगों ने किए हस्ताक्षर, राज्यपाल को सौंपेंगे भाजपा नेता ज्ञापन देकर करेंगे महापौरों के अप्रत्यक्ष चुनाव और नगर निगम विभाजन पर रोक की मांग

 

खबर नेशन / Khabar Nation

 

 

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल श्री लालजी टंडन से भेंट करेगा। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय को वे लाखों हस्ताक्षर सौंपे जाएंगे जो प्रदेश के लोगों ने महापौर एवं निकाय अध्यक्षों के अप्रत्यक्ष निर्वाचन तथा भोपाल नगर निगम के विभाजन के विरोध में किए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार के इन दोनों ही निर्णयों पर रोक की मांग करेंगे।

  भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में महापौर एवं निकाय अध्यक्षों के अप्रत्यक्ष निर्वाचन तथा भोपाल नगर निगम के विखंडन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया था। अभियान के दौरान प्रदेश के लाखों युवा, महिलाएं, व्यवसायी, बुद्धिजीवी एवं छात्र-छात्राएं कमलनाथ सरकार के इन निर्णयों के खिलाफ आगे आए और उन्होंने हस्ताक्षर किए थे। प्रदेश के भाजपा नेता बुधवार को दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल महोदय से भेंट कर ये सभी हस्ताक्षर उन्हें सौंपेंगे। इसके अलावा राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें महापौर एवं निकाय अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव तथा नगर निगम के बंटवारे पर रोक लगाए जाने की मांग की जाएगी। राज्यपाल महोदय से भेंट करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, श्री रामेश्वर शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री विश्वास सारंग एवं जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी शामिल रहेंगे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment