बेहतर सिंचाई से सुधरी है किसानों की आर्थिक स्थिति : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

भोपाल। जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले के ग्राम हथलई और सीतापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश में बेहतर सिंचाई से किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। दतिया सहित प्रदेश के सभी अंचलों में किसानों के हित में सिंचाई के अधिकाधिक साधन उपलब्ध करवाने पर ध्यान दिया जा रहा हैं। जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों से भावांतर भुगतान योजना में 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे पंजीयन कार्य का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने चने की फसल बोई है, उन्हें योजना का लाभ लेने के पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा हैं।
 

जनसम्पर्क मंत्री ने जानकारी दी कि ग्राम हथलई में 1,291 किसानों को सूखा राहत की 39.57 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह ग्राम सीतापुर के 909 किसानों को 52.67 लाख रूपये राहत राशि मिलेगी। जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों से कहा कि जिन किसानों ने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए हैं, वे संबंधित अधिकारी के पास दस्तावेज जमा करवाकर राहत राशि प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण करें। डॉ. मिश्र ने दोनों ग्रामों में विद्यार्थियों, किसानों और महिलाओं को योजनाओं की जानकारी भी दी।

शतरंज टूनामेंट ट्राफी का अनावरण
 

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने राजघाट निवास पर प्रथम ब्रेन मास्टर इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2018 की ट्राफी का अनावरण किया। इस मौके पर बताया गया कि टूर्नामेंट की तिथियां और टूर्नामेंट शेडयूल शीघ्र निर्धारित किया जाएगा। शतरंज संघ इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख 30 हजार रूपये की राशि प्रदान करेगा। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(खबरनेशन / Khabrnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment