जनता के आशीर्वाद से सांची विधानसभा में गरीब का बेटा बनेगा विधायक : संदीप मालवीय


कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा अपार जनसमर्थन
अमित सोनी। खबर नेशन Khabar Nation
रायसेन। प्रदेश के मुख्यमंत्री यूँ तो विकास की बड़ी बड़ी बातें करते हैं और खुद को जनता का सेवक बताते हैं लेकिन असल में न इन्होंने कोई काम किया और न ही जनता को अब इन पर कोई भरोसा है इसीलिए तो यह बार बार साँची क्षेत्र में प्रचार करने आ जाते हैं। इसी बीच आज युवा कांग्रेस सांची विधानसभा अध्यक्ष संदीप मालवीय ने उनकी टीम के साथ कई ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क किया। वहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार की 15 महीने की  योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि किसान ऋण माफी, बिजली बिल योजना, पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। कहां की हमारे बड़े भाई मदनलाल जी बिकाऊ नहीं टिकाऊ के रूप में कार्य करेगे। वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार जनता का सहयोग मिल रहा है और सांची विधानसभा से गरीब का बेटा विधायक बनेगा। सांची विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी ने भी रायसेन ग्रामीण ब्लॉक के ग्रामों में जनसम्पर्क किया। श्री चौधरी ने ग्रामीणों को जनसम्पर्क के दौरान कमलनाथ सरकार की 15 महीनों की उपलब्धि बताई। ग्रामीणों ने श्री चौधरी का पुष्पहारों से स्वागत करते हुए उन्हें आगामी चुनाव में विजयश्री हासिल करने शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद भी दिया। श्री चौधरी ने सभी जगह ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में कहा कि वे जनता की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगें। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है ,यह उपचुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा ,यह तय करेगा कि प्रदेश कौन सी पटरी पर चलेगा ,प्रदेश के नौजवानों का ,किसानों का भविष्य क्या होगा।इस अवसर पर सांची विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप मालवीय, गुड्डा बघेल , बेतुल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष  तिरूपति मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस देवनगर अध्यक्ष रामबाबू लोधी, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सेल प्रवीण मालवीय ने ग्राम चांदपुर  ग्राम खेजड़ा महलपुर में पहुंच कर  जनसंपर्क किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment