बाढ़ में फंसे 911 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

 
ग्राम भौती में बाढ़ में फंसे 61 लोगों को एयरलिफ्ट कर निकाला सुरक्षित
खबर नेशन / Khabar Nation अमित सोनी। रायसेन,
जिले में लगातार हो रही बारिस के कारण बाढ़ एवं जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। जिले के बाड़ी, बरेली, औबेदुल्लागंज तथा मण्डीदीप के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 911 से अधिक लोगों को एनडीआरएएफ और जिला प्रशासन की टीमों द्वारा राहत शिविरों में पहुंचाया गया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्लाद्वारा राहत एवं बचाव कार्यो की सतत् निगरानी की जा रही है। उन्होंने बरेली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया गया।
कलेक्टर  भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि बारना डेम तथा बरगी डेम से छोड़े गए पानी और निरंतर वर्षा के कारण बाड़ी-बरेली क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है। एनडीआरएफ, पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा बाढ़ में फंसे 84 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें बाड़ी के ग्राम भौती में बाढ़ में फंसे 61 लोगों को सेना के हेलीकाप्टर से एयरलिफ्ट कर राहत शिविरों में पहुंचाया गया। इसी प्रकार मण्डीदीप क्षेत्र में बाढ़ में फंसे 170 से अधिक लोगों को नाव से सुरक्षित निकालकर स्कूल तथा सामुदायिक भवन में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया गया। राहत शिविरों में लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। राहत शिविरों में चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार उपचार भी किया जा रहा है। अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, होमगार्ड कमान्डेन्ट श्रीमती नीलमढ़ी, बरेली एसडीएम  संजय उपाध्याय, गौहरगंज एसडीएम अनिल जैन, बाड़ी तहसीलदार संजय नागवंशी तथा गौहरगंज तहसीलदार संतोष बिटौलिया द्वारा बाढ़ एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment