वक्फ संपत्तियों पर जनविकास कार्यो से अल्पसंख्यकों की सशक्तिकरण 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत वक्फ संपत्तियों पर स्कूल, कालेज, आईटीआई, कौशल विकास केन्द्र बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र सदभाव मंडप, हुनर हब, अस्पताल और व्यावसायिक केन्द्र बनाने की अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार की पहल को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे अल्पसंख्यकों का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उन्नयन होगा। यह पहल ऐतिहासिक होगी जिससे अल्पसंख्यकों के विकास की दिशा में एक आदर्श अधोसंरचना तैयार होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ इस पहल से भाजपा की कथनी और करनी का साम्य साबित होने जा रहा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा हैं कि अल्पसंख्यकों के स्तरोन्नयन के लिए नया नजरिया जरूरी हैं। युवकों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे में कम्प्यूटर, लेपटाप होना चाहिए।

डॉ. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जनविकास कार्यक्रम का विस्तार 308 जिलों 870 विकासखण्डों, 331 शहरों और हजारों गांवों में होने से अल्पसंख्यकों का नजरिया बदलेगा। अल्पसंख्यक छात्र, छात्राओं, मेहनत मजदूरी करने वालों का कौशल विकास होगा। इल्म और हुनर से भविष्य सुधरेगा। आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक उन्नयन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अल्पसंख्यकों को कमेटियों और आयोगों के गठन की सौगात दी। सच्चर आयोग बनाकर कमियां चिन्हित कर दी। आगे कुछ नहीं दिया। ठोस करने का समय नहीं मिला। जब चुनाव आए अल्पसंख्यकों के पिछड़ेपन की बात करके कर्त्तव्य की इतिमान ली, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में अधोसंरचना विकास का काम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय को सौंपकर सकारात्मक पहल की हैं। सिविल सर्विस परीक्षा में 53अल्पसंख्यक प्रतियोगी सफल हुए हैं जिससे अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। देश के हज हाउसों में कोचिंग खोलने और कोचिंग व्यवस्था की सरकार ने अनुमति देकर उन्नति का मार्ग खोल दिया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment