कांग्रेस ने प्रदेश बदहाल स्थिति में छोड़ा था हमने उसे पूरा बदलने का प्रयास किया हैं: शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए

पूर्ण अंत्योदय तक हम अपना पसीना बहाते रहेंगे

गांव में कोई भी घर बिना बिजली के नहीं होगा

कांग्रेस के राज में बिजली उत्पादन 2900 मेगावाट था हमने 18800 मेगावाट किया

प्रदेश में 150000 कि.मी. सड़के बनाई, सिंचाई 40 लाख हेक्टेयर की 80 लाख करेंगे

शिक्षकों की भर्ती में बेटियों को 50 प्रतिशत और पुलिस में 33 प्रतिशत आरक्षण रहेगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश को पूरी तरह बदलने के प्रयास किए हैं। इसी का परिणाम हैं कि आज समाज के प्रत्येक वर्ग में खुशहाली दिखाई देती हैं। 2003 से पहले कांग्रेस ने जिस बदहाल स्थिति में मध्यप्रदेश को पहुंचा दिया था उससे बच्चे, बूढे, जवान सभी बदहवास जीवन जी रहे थे। हमने सब के जीवन को आनंद की ओर मोड़ने का जो व्रत लिया हैं। हम उसकी ओर तेजी से बढ़े हैं और अंत्योदय तक अपना पसीना निरंतर बहाते रहेंगे। चौहान आज पंचायत चलो महाअभियान के तहत मध्यप्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।      

चौहान अपने पंचायत प्रवास के तहत हुजूर विधानसभा के पिपलिया जाहरपीर, उज्जैन दक्षिण के गोठडा सिकंदरी, उज्जैन ग्रामीण के खजुआ, छतरपुर के राजनगर और ग्वालियर ग्रामीण की बरेठा पंचायत में पहंुचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया हैं कि कोई गांव का घर ऐसा नहीं रहेगा जिसमें बिजली न हो और उस दिशा में बहुत ईमानदारी और बहुत तेजी से प्रयास हुए हैं। हमारी सरकार आने से पहले केवल 2900 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता था जिसे बढ़ाकर हमने 18800 मेगावाट किया हैं। मध्यप्रदेश में हमने डेढ़ लाख कि.मी. सडके बनाई हैं। जबकि पहले कांग्रेस के शासन में सड़के लापता थी। लोग कहते थे कि गढ्ढो में सड़क हैं या सड़कों में गढ्ढा हैं, यह मध्यप्रदेश में समझ नहीं आता। सिंचाई के क्षेत्र में हमने 40 लाख हेक्टेयर के रकबे को सिंचित किया हैं और2025 तक यह रकबा 80 लाख हेक्टेयर हो जायेगा। नर्मदा को गंभीर, पार्वती और कालीसिंध से जोड़कर समूचे अंचल को हरा भरा किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध हैं। बेटियों को बुरी नजर से देखने वाले नरपिशाचों के लिए कठोरतम दंड अर्थात मृत्यु का प्रावधान किए जाने की पहल हमने की। जिस पर कानून बनाकर हमारी केन्द्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की हैं। बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बदलता मध्यप्रदेश गांव, गरीब, मजदूर, किसान के भाग्य को भी तेजी से बदल रहा हैं। इस दिशा में मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को ढाई एकड़ तक के भूमि स्वामी को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा। पट्टा देकर उसे मालिक बनाया जायेगा तथा 2022तक सभी को पक्का घर दे दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार में 60 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति की सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी और दुर्घटना होने पर 4 लाख दिए जायेंगे। हमने मानवता के लिए ऐसे कई कार्य किए हैं जो यह सिद्ध करते हैं कि हमारा सरोकार मनुष्य के दुनिया में आने से पहले अर्थात गर्भकाल से लेकर वृद्धावस्था तक हैं। किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन में आने वाली कैसी भी विपरीत परिस्थिति में अकेला नहीं छोडा जायेगा। सरकार मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को संकट की घड़ी में सभी प्रकार की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। यह सरकार इस मध्यप्रदेशवासियों की सरकार हैं, इसलिए उनके सुख दुख की चिंता करना इस सरकार का धर्म हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र आदि भेंट किए। इन योजनाओं में मुख्य रूप से लाडली लक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय सहायता योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अलावा स्वाइल हेल्थ कार्ड आदि का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा द्वारा पंचायत स्तर पर गठित स्पेशल 11 के युवा कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment