स्व-रोजागार स्थापित करने आगे आएं युवा : राज्य मंत्री पाठक

जबलपुर में नेशनल एससीएसटी हब स्टेट कान्क्लेव का शुभारंभ
 

भोपाल। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने युवाओं से स्वयं के रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने के लिये आगे आने का आव्हान किया है। पाठक आज जबलपुर में आयोजित 19 वें इण्ड-एक्सपो राष्ट्रीय वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं नेशनल एससी-एसटी हब स्टेट कान्क्लेव के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

पाठक ने बताया कि देश के औद्योगिकीकरण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नेशनल हब योजना शुरू की गई है। एम.एस.एम.ई. की नई नीति में केन्द्र सरकार के उपक्रमों को 20 प्रतिशत सामग्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों से खरीदना जरूरी किया गया है। इस 20 प्रतिशत में से 4 प्रतिशत सामग्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों से क्रय करने का प्रावधान है। इससे इस वर्ग के उद्यमियों की प्रतिस्पर्धी बाजार में पहुंच एवं पब्लिक प्रोक्योर सिस्टम में इस वर्ग की अधिक भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने जिला स्तर पर भी वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे जिला एवं विकासखण्ड स्तर तक के उद्यमी भी लाभान्वित हो सकेंगे।

राज्य मंत्री पाठक ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष से प्रदेश सरकार की नई एम.एस.एम.ई. नीति के तहत फ्लैट 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। साथ ही, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत लाभ लेने वाले उद्यमियों को भी बड़े उद्योगपतियों की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र में अपना उद्योग लगाने के लिए प्लाट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले एक वर्ष में स्वरोजगार देने के लिए निर्धारित लक्ष्य 5 लाख के विरूद्ध 5 लाख 44 हजार लोगों को ऋण एवं अनुदान देकर स्व-रोजगार स्थापित करवाया गया है।

राज्य मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और विभिन्न उद्यमियों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव व्ही.एल. कांताराव और संचालक एम.एस.एम.ई. वीरेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment