पांच लाख किसानों को सात अरब की भावांतर राशि देंगे मुख्यमंत्री

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के किसानों को जिन्सों की मंदी से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना आरंभ करके किसानों को सुरक्षा कवच दिया हैं। किसानों को मूल्य असुरक्षा के दंश से छुटकारा दिलाया हैं। आने वाली रबी फसल में भी भावांतर भुगतान योजना जारी रखने पर सरकार उदारतापूर्वक विचार कर रही हैं। गुर्जर ने कहा कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 46 जिलों के 5 लाख 7 हजार 296 किसानों को प्रमाण पत्र भेंट करेंगे। खातों में 697.66 करोड़ रूपए जमा किए जायेंगे। इस अवसर पर जिलों में किसान सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इन सम्मेलनों में प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री भी भाग लेंगे जो किसानों की अन्य समस्याओं का भी मौके पर समाधान करेंगे।
 

उन्होंने कहा कि वास्तव में मध्यप्रदेश ने देश के अन्य प्रदेशों को नया रास्ता सुझाया हैं। भावांतर भुगतान योजना में किसानों को उचित मूल्य की भरपाई पर की जाने वाली राशि में केन्द्र सरकार भागीदार बने ऐसी आशा भी की जा रही हैं जिससे इसका विस्तार किया जा सकेगा। गुर्जर ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने जीरो प्रतिशत ब्याज देने के साथ खाद, बीज पर लिए गए कर्ज पर 10 प्रतिशत छूट दी हैं। भावांतर भुगतान योजना की सफलता के शीर्ष पर पहुंचाने के लिए प्रचुर मात्रा में धन की व्यवस्था की गयी हैं लेकिन मौसम की क्रूरता से जूझ रहे किसानों की विवशता बढ़ी हैं। डिफाल्टर हुए किसानों के लिए बैंक से साख सुविधा जारी किस तरह रखी जा सकती हैं। इस दिशा में भी सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही हैं। आने वाले दिनों में इस दिशा में समाधान पर भी विचार किया जा रहा हैं।
 

गुर्जर ने कहा कि किसान की खुशहाली हर समस्या का समाधान शिवराज सिंह चौहान सरकार की प्रतिबद्धता बन चुकी हैं। गुर्जर ने प्रदेश की जनता और विशेष रूप से किसानों के प्रति सतत सदाशयता, संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment