मुख्यमंत्री चौहान निज निवास में करेंगे एकात्म यात्रा का स्वागत

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिये सांकेतिक धातु संग्रहण एवं जन-जागरण के लिये चल रही एकात्म यात्रा का 13 जनवरी को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में स्वागत करेंगे। स्वागत कार्यक्रम शाम 8.30 बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा हैं कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति के अविरल प्रवाह को प्रवाहमान बनाये रखने में आदि शंकराचार्य जी के कार्य एवं दर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
 

मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत को सांस्कृतिक एकता में जोड़ने का महान कार्य किया हैं। ऐसे समय में जब देश और दुनिया को भौगोलिक रूप से ही नहीं, वरन् मानवीय संवेदनाओं को भी विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा हैं तब आदि गुरु शंकराचार्य का जीवन एवं उनकी शिक्षाएँ अत्यंत प्रासंगिक हो जाती हैं। चौहान ने कहा हैं कि 19 दिसम्बर, 2017 से ओंकारेश्वर, उज्जैन, पचमढ़ा (रीवा) एवं अमरकंटक से शुरू हुई एकात्म यात्रा में हर वर्ग के लोग सहभागी बनें एवं आदि शंकराचार्य के शाश्वत दर्शन को जीवन में आत्मसात करें।

(खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment