जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक

खबर नेशन / Khabar Nation

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय सीमा में पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष अभियान में भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन लाया जायेगा, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर रोहित सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment