समाज मे 100 फीसदी भागीदारी का लक्ष्य बूथ से ही प्राप्त होगा : अजय जामवाल

 

कटनी में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

कटनी। हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की बदौलत आज आज भारतीय जनता पार्टी शिखर पर पहुंची है। बूथ से लेकर राज्य और देश की सर्वोच्च इकाई तक हम आगे बढ़ रहे है। इस अनुकूलता में हमारी सबसे छोटी इकाई बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए। बूथ पर पार्टी का पूरा फोकस है। बूथ को हम तब तक सक्रिय नहीं कह सकते जब तक बूथ स्तर पर पार्टी के 22 करणीय कार्य का अनुपालन न हो। हमारा लक्ष्य समाज में 100 फीसदी भागीदारी हो। यह लक्ष्य बूथ से ही प्राप्त होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सोमवार को कटनी जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

श्री जामवाल ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। हमें इन लाभार्थियों से निरंतर सम्पर्क करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ दुनिया पर नजर रखते ही है और सरकार की योजनाओं के विषय मे निरन्तर आम जनता से संवाद करते हैं। हमें भी उसी प्रकार बूथ स्तर पर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ तथा उपलब्धियों की जानकारी जनता को देना है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी से सम्पर्क अभियान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

श्री जामवाल ने कहा कि आज संगठन के इस मुकाम के पीछे वरिष्ठजनों की मेहनत का नतीजा है। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के इस विराट रूप के पीछे कार्यकर्ताओं की भूमिका है। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में गांव-गांव सम्पर्क कर और कांग्रेस सरकार की यातनाएं सहकर पार्टी की सेवा में अपना जीवन न्योछावर किया। ऐसे सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क और सम्मान करना हमारा दायित्व है।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, जिला प्रभारी श्री संजय साहू, जिला अध्यक्ष श्री दीपक टण्डन, विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री मनीष पाठक, श्री अशोक विश्वकर्मा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री रामचन्द्र तिवारी, श्री चमनलाल आनंद, श्री पीतांबर टोपनानी, श्री रामरतन पायल, श्री सुरेश सोनी सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment