रजिस्ट्री से पहले रजिस्ट्रार के पास होगी जमीन की पूरी जानकारी

भोपाल। रजिस्ट्री से पहले रजिस्ट्रार के पास जमीन की पूरी जानकारी होगी। इससे गलत रजिस्ट्री नहीं होंगी। राजस्व,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि इस प्रोजेक्ट को लागू करने के पहले इसका ट्रायल करें।

राजस्व मंत्री गुप्ता ने कहा हैं कि रजिस्ट्री होते ही नामांतरण की सूचना संबंधित व्यक्ति को मिलने के प्रोजेक्ट को भी पूरे प्रदेश में लागू करने के लिये सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि बैरसिया तहसील में लागू पायलट प्रोजेक्ट में कोई कठिनाई आयी हो, तो उसका भी निराकरण कर लें। गुप्ता ने जोर देकर कहा कि पुख्ता तैयारी करें, जिससे पूरे प्रदेश में प्रोजेक्ट लागू करने में कोई समस्या नहीं आये।

बैठक में महानिदेशक पंजीयन कल्पना श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव राजस्व अरूण पाण्डेय और आयुक्त भू-अभिलेख एम. सेलवेन्द्रन उपस्थित थे।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment