मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव द्वारा कोलारस विधानसभा उपचुनाव में अपील

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रान्ताध्यक्ष एवं मध्यप्रदेशके पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने वक्तव्य जारी कर कहा हैं कि मध्यप्रदेश तथा मध्यप्रदेशके बाहर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले कांग्रेस विचारधारा के व्यक्ति जनता की खुशहाली के लिये मूंगावली एवं कोलारस में होने वाले उप चुनाव में उनसे संबंधित रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों तथा सभी वर्गो के मतदाताओं से 24 फरवरी को मूंगावली एवं कोलारस में होने जा रहे विधानसभा उप चुनाव में अपना बहुमूल्य समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को दिलाकर विजयी बनाने हेतु अपने सभी परिचितों को दूरभाष तथा मोबाईल पर आग्रह करने की अपील की हैं।
 

यादव ने कहा हैं कि अपने को किसान हितेषी सरकार कहलाने वाली भाजपा सरकार द्वारा नोटबन्दी एवं जीएसटी लागू करवाने तथा भावांतर योजना प्रारंभ करवाने से किसानों एवं व्यापारियों को लाभ के स्थान पर काफी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं किसानों के उत्थानों का प्रमुख स्त्रोत सहकारी संस्थाओं, को भाजपा शासन ने भूमि विकास बैंक, तिलहन संघ, को  परिसमापन में लाकर समाप्त कर दिया गया तथा उपभोक्ता भण्डार, आवास संघ तथा मत्स्य संघ एवं दुग्ध महासंघ, अत्याव्यवसायी एवं औधौगिक संघ, सिल्क फेडरेषन एवं राज्य बीज उत्पादक संघ की समिति को भी छिन्न भिन्न कर दिया, कांग्रेस शासन में किसानों को जो बिजली 1 व 2 रूपये में मिलती थी वह अब भाजपा शासन में 8 से 12 रूपये प्रति युनिट हो गई हैं तथा मनमोहन सिंह की सरकार के समय जो पेट्रोल 60 रू. प्रति लीटर था वह अब मोदी सरकार में 80 रू. प्रति लीटर हो गया हैं तथा डीजल भी 45 रू. से 63 रू. एलपीजी गैस 400 रू. से 800 रू. मिल्क 40 रू. से 52 रू. दाल 80 रू. से 200 रू. रेल्वे यात्री किराया 6 रू. किमी से 9 रू. किमी हो गया हैं जिससे आमजनता एवं किसान बुरी तरह से पीडित हैं तथा खाद यूरिया एवं सुपर फास्पेट के दाम आसमान पर पहुच गये हैं, मूंगावली विधानसभा क्षेत्र के 8500 किसानों को बीमा क्लेम की राशि 3 करोड 97 लाख का भुगतान किसानों को आज तक नहीं किया गया।
 

यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी के कुशवाह, लोधी, पाटीदार के दोनो विधानसभाओं में करीब 60 हजार मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये ही मंत्रिमण्डल में तीन नये मंत्री शामिल किये हैं, तथा मध्यप्रदेश के नौजवानों के साथ भी अन्याय करते हुए पुलिस भर्ती में सम्पूर्ण भारत से आवेदन आमंत्रित किये हैं जबकि पूर्व में 4 प्रतिशत बाहर के तथा 96 प्रतिशत राज्य से पुलिस भर्ती में आवेदन आमंत्रित किये जाते थे, एवं प्रदेश के नौजवानों को रोजगार दिये जाने की घोषणा अभी अधूरी हैं मुख्यमंत्री द्वारा 12 हजार घोषणा की जिसमें से अभी 8500 शेष हैं। यादव ने मध्यप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के बाहर के कांग्रेस समर्थित सभी लोगो से अपील की हैं कि अटेर, चित्रकूट तथा राजस्थान में हुए उपचुनाव की तरह ही कांग्रेस को विजयी बनाने हेतु वह मूंगावली एवं कोलारस क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों से कांग्रेस को समर्थन करने हेतु मोबाईल तथा दूरभाष पर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु अपने सभी परिचितों को दूरभाष तथा मोबाईल पर आग्रह करने की अपील की हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment