12वीं तनमन ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर जूनियर फाईनल मुकाबले

खेल Jan 02, 2020

 

 

(सीनियर ट्राफी पर मालवीय युवा-11 एवं जूनियर ट्राफी पर भगतसिंह क्लब का कब्जा)

खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल, दिनंाक 02.01.2020 को कर्मवीर सेना द्वारा आयोजित 12वीं तनमन ट्राॅफी श्रीमती इंदिरा गोयल क्रिकेट टूर्नामेंट के अनुसूचित जाति/जनजाति सीनियर एवं जूनियर मुकाबलों के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि शाहजहांनाबाद थाना सी.एस.पी. श्री नागेन्द्र सिंह पटेरिया एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल ने सीनियर तनमन ट्राफी विजेता मालवीय युवा - 11 एवं जुनियर तनमन ट्राफी विजेता भगत सिंह क्लब सहित उपविजेता एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, समनव्यक सूरज बागजई, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव श्री हीरालाल श्रीवास विशेष रूप से मौजूद थे।

 

पहला मैच (जूनियर मुकाबला):-

 

जूनियर फाईनल मुकाबला भगत सिंह क्लब एवं मनोहर-11 के बीच हुआ। भगतसिंह क्लब ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 142 रन बना। जिसमें अजय इंगले के साथ, भूपेन्द्र के 46 एवं जोगेन्द्र के 11 रन शामिल है। गेंदबाजी में आकाश ने 3, संजीव एवं सुजीत ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी में मनोहर - 11 की टीम 17 ओवर में 25 रन पर ही सिमट गई और 17 रन से मैच हार गई। भगतसिंह के अजय इंगले को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

 

मैन आॅफ द सीरीज जूनियर:- अजय इंग्ले, बेस्ट बैट्समैन - भूपेन्द्र, बेस्ट बाॅलर - अजय इंग्ले, मैन आॅफ द मैच - अजय इंग्ले

 

दूसरा सीनियर फाईनल मुकाबला:-

 

मालवीय युवा-11 एवं अप्पू क्लब विदिशा के बीच खेला गया। मालवीय युवा-11 ने टाॅस जीतकर 20 ओवर में 141 रन बनाए। जिसमें मोहित के 35, शुभम के 22 एवं विवेक के 18 रन बने। गेंदबाजी में अप्पू क्लब के गौरव, सोनू, अरूण दो 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी में अप्पू क्लब 18.3 ओवर में 123 रन ही बना सका। जिसके गौरव ने 28, अक्षय एवं करण ने 19-19 रन बनाए। उधर गेंदबाजी में मंजीत ने 3 एवं विवेक तथा मोहित ने 2-2 विकेट लिए।

 

मैन आॅफ द सीरीज सीनियर:- मोहित, बेस्ट बैट्समैन - मंजीत,

 

बेस्ट बाॅलर - करन(विदिशा), मैन आॅफ द मैच - मोहित

 

विशेष नोट:- कल 03.01.2020 से विभागीय तनमन ट्राॅफी मुकाबले शुरू होंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment