कॉमपिस्ट के संस्थापक सदस्यों की बैठक

खबर नेशन / Khabar Nation

प्रकाशनार्थ

कॉमपिस्ट के संस्थापक सदस्यों की बैठक 

कॉमपिस्ट के ऑफिस में नवीन ऊर्जा क़े साथ भविष्य की रणनीति के संबंध में बैठकआयोजित की गई, जिसमें कॉमपिस्ट के संरक्षक श्री दिग्विजय सिंह जी, अध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल, उपाध्यक्ष एस कृष्णन, सचिव संजय बुलचंदानी, कोषाध्यक्ष  तेजकुलसिंह पाली, मुख्य सलाहकार श्री प्रताप वर्मा, नितिन अग्रवाल, अमित मिश्रा, राजेश गोयंका, सुनील महेश्वरी, प्रमोद जैन, संतोष सर्राफ, अशोक नंदा, रोहित जैन, अनिल चौहान, दिनेश चौहान, विनोद गुप्ता, ओ.पी कृपलानी, मों युसुफ, कमल पंजवानी सभी संस्थापक मौजूद थे एंव सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्य़ाओं पर चर्चा कर विचार व्यकत किये ।

1.      म.प्र. में औद्योगिक क्षैत्र में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों को बढ़ाने हेतु सुझाव।

2.      ट्रांसपोर्टर व्यवसायियों की व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन हेतु सुझाव।

3.      भोपाल के सुव्यवस्थित विकास हेतु संस्था द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार, श्री हरदीप सिंह पुरी जी, माननीय शहरी विकास मंत्री केन्द्र सरकार, श्री पी.के मिश्र, प्रमुख सचिव नगरीय विकास, भारत सरकार, श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र शासन एंव श्री भूपेन्द्र सिंह, शहरी विकास मंत्री, म.प्र शासन, श्री इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव म.प्र शासन, को भी वर्ष 2019 -2021 के मध्य कई पत्राचार किये जिसमे उनके द्वारा हमें आश्वस्त भी किया गया जिसके फलस्वरूप गजट ड्राफ्ट 12.05.2023 को प्रकाशित एंव शुक्रवार दिनांक 02.06.2023 को म.प्र नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा अंततोगत्वा भोपाल का मास्टर प्लान ड्राफ्ट जन सामान्य के लिये दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किया गया । भोपाल शहर के नए मास्टर प्लान के ड्राफ्ट के जारी होने के पश्चात दिनांक 30 जून तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं, उक्त हेतु सभी के सुझाव आमंत्रित है ।

4.      सभी व्यापार / व्यवसाय, इण्डस्ट्रीज, रिटेल, एंव अन्य में जी.एस.टी. से संबधित समस्याओं एंव उनके निदान ।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment