लॉकडाउन में गौशाला के भूखे मवेशी की मुस्लिम को आई याद 

पेश की खूबसूरत मिसाल

इंदौर।कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन में गौशालाओं में रह रहे मवेशियों के लिए भी एक आफत है। इनके चारा पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण भूख प्यास से बेहाल मवेशी परिसर में इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं।इन भूखे मवेशियों की खजराना के आबिद पटेल को याद आयी और उन्होंने इनके आहार का इंतज़ाम कर खूबसूरत मिसाल पेश की।आबिद पटेल नेताजी ने सांवेर स्थित श्रीमद भागवत गोशाला में ट्रालियों से भूसा दान कर मवेशियों की भूख मिटाने का काम किया।उन्होंने दो ट्रॉली भूसा गोशाला में दान किया। 
आबिद पटेल नेताजी ने कहा राष्ट्रीय विपदा के दौर में आज हम सब की ज़िम्मेदारी है की हम सबकी मदद करें और इस दौर में पशुओं के भूसा,चारा,पानी का सहयोग कर उन्हें राहत पहुंचाना भी हमारा फ़र्ज़ है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment