प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

भोपाल। गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सहायता अभियान पूरे प्रदेश में जारी है। इसी अभियान के अंतर्गत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा मंडल के बाबानगर में सैकड़ों जरूरतमंदों को ब्रांडेड खाद्य सामग्री वाले राशन के पैकेट बांटे।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शनिवार को शाहपुरा मंडल के बाबानगर पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन के पैकेट वितरित किए। ब्रांडेड सामग्री से तैयार किए गए इन पैकेट्स में में 5 किलो चावल,  5 किलो आटा,  1 लीटर तेल,  आचार,  2 किलो दाल इत्यादि सामान रखा गया है। भोजन सामग्री वितरण से पहले प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी महिलाओं के हाथ सैनिटाइज कराए और महिलाओं से लगातार इसी तरह हाथ साफ करते रहने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता पर ध्यान दें। जब तक जरूरी न हो, अपने घरों से न निकलें।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विकास विरानी, मंडल अध्यक्ष उत्कर्ष नायक, मुकुल लोखंडे, इंद्रजीत राजपूत, सुमित रधुबंशी, श्रीमती ममता चौहान, भगवत रघुवंशी, श्रीमती शैला गौड़, श्रीमती  सविता यादव.   बलबीर यादव, योगी शर्मा, राहुल यादव आदि उपस्थित थे।
पीड़ितों की मदद के लिए उठे हजारों हाथ, हम उनके आभारी: विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। कोरोना वायरस महामारी सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि इसने समाज के एक बड़े वर्ग की आजीविका को ही खतरे में डाल दिया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे देश और प्रदेश में रह रहे हैं, जहां मानवीय संवेदना जीवित है। महामारी के इस दौर में गरीबों, मजदूरों और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई पहल के बाद प्रदेश में हजारों लोग उनकी प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। कहीं बच्चे अपनी गुल्लक तोड़ कर उसमें से निकले पैसे पीड़ितों की मदद के लिए दे रहे हैं, तो कहीं कोई बुजुर्ग महिला एक-एक रुपये कर जोड़ी अपनी गठरी ही दान कर रही है। कोरोना वायरस से लड़ाई के मैदान में अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे ये योद्धा न सिर्फ मानव सेवा की मिसाल बन रहे हैं, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। भारतीय जनता पार्टी इन सभी का आभार प्रकट करती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पीड़ितों की सहायता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अभावग्रस्त, जरूरतमंदों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई पहल को प्रदेश के लोगों ने हाथों हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जिस परिमाण में लोग इस वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, उससे यह लगने लगा है कि समाज ने कोरोना वायरस के खिलाफ कमर कस ली है और लड़ाई कितनी भी लंबी हो, समाज उसके लिए तैयार है। शर्मा ने कहा कि उज्जैन में जिस तरह से हमारे विधायक मोहन यादव की पहल पर अंचल के किसान, व्यापारी और अन्य लोग आकर कुछ ही समय में हजारों क्विंटल गेहूं, तेल, मसाले और अन्य सामान जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटा देते हैं, उससे यह साबित हो जाता है कि पीड़ितों की सहायता का भाव समाज के मन में पहले से था, बस उसे आवाज देने की देर थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ बच्चे अपनी गुल्लक तोड़कर, तो कोई साइकिल खरीदने के लिए रखे पैसे सहजता से लोगों की मदद के लिए दे रहे हैं, उससे पता चलता है कि करुणा और संवेदना समाज में पहले से हैं, बस, इसके लिए आग्रह करने की जरूरत भर थी।

शर्मा ने कहा कि चाहे कटनी और नीमच के बच्चे हों, या उज्जैन के किसान, व्यापारी और आम लोग, इनमें यही समानता रही है कि हर एक के मन में पीड़तों की सेवा का भाव था और किसी ने यह नहीं सोचा कि मैं जो सहायता उपलब्ध करा रहा हूं, वह कितनी बड़ी है और कितने काम आएगी। इन लोगों ने तो बस एक नागरिक और समाज के अंग के रूप में अपनी जिम्मेदारी को समझा और कदम बढ़ा दिये। शर्मा ने कहा कि यदि हमारे समाज के अन्य लोग भी इन बच्चों, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों से प्रेरणा लें, तो कोरोना तो क्या दुनिया की कोई महामारी हमारे देश और प्रदेश के सामने टिक नहीं सकेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment