अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर महिला कृषकों ने भाई शिवराज से लगाई राहत की गुहार .!


अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जल्द सर्वे कर, किसानों को प्रदान किया जाये मुआवजा ।
अमर नोरिया खबर नेशन Khabar Nation

नरसिंहपुर - राजनीतिक में अक्सर रिश्तों के संबोधन का बड़ा महत्व रहता है, यह बात इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाती है कि प्रदेश की सत्ता में 15 साल अपने आपको भांजे भांजियों के मामा कहलाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता से भी अपना एक राजनीतिक रिश्ता जोड़ लिया है । और कुछ इसी रिश्ते में अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर आज किसानी करने वाली आम कृषक महिलाओं ने आम आदमी पार्टी के बैनर तले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार नरसिंहपुर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जिले में हुई भारी बरसात से फसलों के नुकसान और सोयाबीन सहित अन्य फसलों में कीटव्याधि रोग के चलते चौपट हुई फसलों को ज्ञापन सोंपने के दौरान कलेक्ट्रेट लेकर आ पहुंची । इस दौरान उन्होंने बताया कि भारी वर्षा से  खेतों में लगी  सोयाबीन, उड़द ,मूंग मक्का, सब्जी आदि को भारी नुकसान हुआ है । और उनको हुए इस नुकसान का शीघ्र  सर्वे कराया जाए एवं प्रति हेक्टेयर ₹50 हजार के हिसाब से मुआवजा दिये जाने की घोषणा कर शीघ्रता से छोटे छोटे किसानों को राहत राशि वितरण की जाये , इस ज्ञापन के माध्यम से किसानों के गेहूं का पूर्व का जो बकाया बोनस है उसे शीघ्र दिलवाया जाये । 15 महीने बाद किसानों की किसानों ऋण माफी को लेकर वापिस सत्ता में आई बीजेपी की शिवराज सरकार जल्द ही किसानों का बकाया ऋण शीघ्र ही माफ कराये ।
‌उक्त ज्ञापन सौंपते समय आप पार्टी के जिलाअध्यक्ष बाबूलाल पटेल, नरेश कुमार भार्गव, शकील खान, ओम झारिया,छोटी बाई, रामपाल पटैल, रघुनाथ पटैल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment