अभी तक न मिला पीएम आवास योजना का लाभ न ही गांव में बनी पक्की सड़क ।


अमर नोरिया / खबर नेशन /Khabar Nation
पलोहा बड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।
 नरसिंहपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के तमाम दावों की सच्चाई एक बार फिर से जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर काटजू नगर ग्राम पंचायत पलोहा बड़ा जनपद पंचायत  साईंखेड़ा ,तहसील गाडरवारा के वाशिंदों ने आज कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर नरसिंहपुर को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से सामने लाई गई है । कलेक्ट्रेट नरसिंहपुर पहुंचे ग्राम पंचायत पलोहा बड़ा के 30- 40 गरीब परिवार के लोगों ने मांग की है कि उनका  प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम स्वीकृत है परंतु अभी तक उन सभी पात्र हितग्राहियों के पक्के आवास नहीं बनाये जा रहे हैं ।उन्हें कच्चे  मकानों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है गत दिनों हुई बरसात में कई कच्चे मकानो की दीवारें गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गयी  हैं  रहने के लिए दूसरों की छतों का सहारा लेना पड़ रहा है , इन्ही में एक ग्रामीण दिव्यांग भी आया था उसको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है और कच्चे मकान पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,उसने अपनी आपबीती बताई कि एक पैर से विकलांग होने के बाद भी पंचायत द्वारा उनको लाभ नहीं दिया जा रहा है  उसका भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम है  । शासन दिव्यांगों एवं गरीबों को तो योजनाओं का लाभ  दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं परंतु पंचायत द्वारा आखिर इन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है यह बड़ा सवाल  प्रशासन में बैठे अधिकारियों सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से भी है  । ग्रामीणों की दूसरी मांग उनके वार्ड क्रमांक 1 एवं 4 में कच्ची सड़क होने के कारण भारी कीचड़  है जिससे हमारे बच्चों एवं बुजुर्गो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । समस्त वार्डवासी पक्की सड़क की मांग लंबे अरसे से करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक हमारे यहां सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है पंचायत द्वारा हमारे साथ भेदभाव किया जाता है और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है हमारे वार्ड में पक्की क्रांकीट सड़क का निर्माण शीघ्र कराया ज्ञापन सौंपने वालों में खेमचंद कुशवाहा,बाल किशन कुशवाहा, चंद्रभान,  महेश कुशवाहा, श्यामलाल, नीरज,  गुड्डू, कमलेश,  ताराचंद,  रघुवीर,  विनोद, कालूराम,  दयाराम,  जीवनलाल  और थान सिंह सहित अन्य जन उपस्थित थे ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment