अक्टूबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव : गोविंद राजपूत

 

बसो के टैक्स माफी पर हो सकती है शुक्रवार को घोषणा,

बसो का संचालन होगा फिर से शुरू

खबर नेशन / Khabar Nation / नरेन्द्र गेहलोत

नीमच। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं । मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बात की संभावना बस मालिक आपरेटरों से चर्चा करते हुए जताई । देखें वीडियो https://youtu.be/v0IdS1DxGjI
बस मालिक अपनी मांगों को लेकर 3 दिन से ज्ञापन व विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्ही मांगो को लेकर नीमच-मंदसौर-रतलाम व उज्जैन जिले के बस मालिक परिवहन मंत्री से चर्चा के लिए सोमवार रात को भाेपाल पहुंचे। मंगलवार देर रात परिवहन मंत्री से टैक्स माफी के मामले में सहमति बनी। इसमें भी परिवहन मंत्री ने रात को सीएम से चर्चा करने के बाद बुधवार सुबह या अधिकतम 3 दिन में समाधान करने की बात कही। वहीं उन्होंने सामान्य रूप से बसों का संचालन करने पर भी सहमति बनाई। ऐसे में संभावना जताई जा रही कि शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू हो सकता है । इसमें बस संचालकाें काे यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर बैठाना होगा। आर्थिक तंगी से परेशान बस मालिकों ने सोमवार से बसों के साथ टैक्सियों के संचालन को भी बंद कर रखा है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। बस मालिक अपनी मांगों को लेकर नीमच से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इन्हीं के साथ मंदसौर रतलाम व  उज्जैन जिलों के भी बस मालिक परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे। सुबह परिवहन मंत्री से इनकी मुलाकात हुई लेकिन कोई विशेष चर्चा या समाधान नहीं निकला। मंत्री ने चर्चा करने के बाद बस मालिकों से बात करने की बात कही। मंगलवार दोपहर में परिवहन मंत्री ने मामले में अधिकारियों की बैठक ली। रात करीब 8.30 बजे परिवहन मंत्री ने बस मालिकों से चर्चा की। करीब एक घंटे चली बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने केवल टैक्स माफी की मांग को मानने का आश्वासन दिया। किराया वृद्धि, बीमे की समय सीमा बढ़ाने जैसे मामलों पर परिवहन मंत्री ने असहमति जता दी। परिवहन मंत्री ने मंगलवार-बुधवार की रात को ही सीएम से चर्चा कर जवाब देने या अधिकतम तीन दिन में समाधान की बात कही। इसके बाद बस मालिकों ने बस संचालन पर सहमति दे दी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment