मास्क विहीन चिकित्सक उडा रहे कलेक्टर के आदेश की धज्जियां


अस्पताल में मन रहे जन्म दिवस

घनश्याम शर्मा/ नसरुल्लागंज/ खबर नेशन / Khabar Nation

नसरूल्लागंज--- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा क्षेत्र नसरूलागंज के चिकित्सक अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे ।
इतना ही नहीं कलेक्टर द्वारा दिए गए मास्क की अनिवार्यता के आदेश को भी अस्पताल के चिकित्सक दरकिनार कर रहे हैं।
    आज सोमवार को जब हमारे संवाददाता ने अस्पताल के हालात जाने तो महिला चिकित्सक मास्क लगाएं बगैर मरीजों का इलाज कर रही थी वहीं दूसरे चिकित्सक कंप्यूटर आपरेटर भी मास्क विहीन नजर आए।
इतना ही नहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के चिकित्सक आजकल मरीजों से ज्यादा जन्म दिवस की पार्टियों में व्यस्त रहते हैं अस्पताल में रोजाना किसी न किसी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।आज जब हम अस्पताल पहुंचे तो वहां आज किसी चिकित्सक के जन्मदिन की तैयारियों की चर्चा थी लेकिन हमारे पहुंचने से इरादा बदल दिया गया। 
जबकि सैकड़ों मरीज इस अस्पताल में ईलाज के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं, अस्पताल में मरीजों को टांके तक लगाने में डाक्टर और स्टाफ जी चुराता है।
  घर बैठकर 300रू लेकर ईलाज किया जा रहा है क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी लिए सौ बिस्तरों का सिविल अस्पताल खोला है ‌।
बी एम ओ मनीष सारस्वत को तो कोई अस्पताल में दिखा ही नहीं सकता क्योंकि वह बडे अधिकारी है अस्पताल में मरीजों के लिए उनके पास टाइम नहीं है।
    मुख्यमंत्री जी के नुमाइंदों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए व्यवस्थाओं को बहाल करना होगा जिससे तीसरी लहर का सामना किया जा सके।

Share:


Related Articles


Leave a Comment