खजराना तालाब को संवारने के लिए किया मुआयना

राजनीति Jun 18, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation  

इंदौर। खजराना तालाब की सफाई और गहरीकरण को लेकर नगर निगम अधिकारी सुनील गुप्ता और निगम टीम ने मुआयना किया।निगम अधिकारियों और खजराना के कांग्रेस नेता अन्नू पटेल के बीच इस विषय पर चर्चा भी हुई। इस मौके पर अन्नू पटेल ने बताया खजराना का पुराना तालाब हमारे बुजुर्गो ने संभाल कर रखा व इसकी देखरेख बैलगाड़ी से लेकर ट्रैक्टर से की।

 उन्होंने जानकारी दी खजराना में एक ज़माने पहले कई तालाब थे,अब सिर्फ यही बचा है बाकि सब पर कब्जे हो चुके है। निगम द्वारा इस तालाब के गहरीकरण व सफाईकरण किये जाने के बाद खजराना व आसपास की कॉलोनियों में बोरिंग के पानी का लेवल बढ़ेगा व आने वाले समय में खजराना में पानी की कमी न होगी।कांग्रेस नेता अन्नू पटेल ने मांग की है कि गहरीकरण के बाद खजराना तालाब के सौंदर्यीकरण करने का कार्य भी किया जाए। जिसके तहत तालाब में फव्वारे एवं रंग बिरंगी रोशनी करने के लिए बिजली के उपकरण भी लगाए जाए। 

उन्होंने कहा शहर के तालाबों को संवारने और सौंदर्यीकरण किये जाने से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment