मोदी सरकार के कार्यकाल में बचेंगे नहीं कालेधन वालेः राकेश सिंह

राजनीति Jun 18, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काला धन रखने वाला कोई भी व्यक्ति कानून के दायरे में आने से बच नहीं सकेगा। इस सरकार ने घरेलू स्तर पर ऐसी नीतियां बनाई हैं और विश्व स्तर पर समझौतों का ऐसा तानाबाना बुना है कि लोगों के लिए अपनी काली कमाई को छुपा पाना मुश्किल हो गया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने स्विस बैंकों द्वारा भारत सरकार को काला धन रखने वाले 50 लोगों की सूची सौंपे जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कही।

राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की बात कही थी। उस समय इसके लिए उनकी सरकार ने जो प्रयास किए थे, उनके परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। एक तरफ देश की बैंकों से कर्ज लेकर विदेश भागे आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ अब स्विस बैंकों द्वारा काला धन रखने वालों की सूची दिए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि अपनी काली कमाई विदेशों में रखने वाले बचेंगे नहीं।

राकेश सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस शासनकाल में स्विस बैंक कालाधन रखने वालों के लिए सुरक्षित स्वर्ग बन गए थे, लेकिन मोदी सरकार के लगातार प्रयासों से जल्द ही भ्रष्टाचारियों और बेईमानों का यह स्वर्ग, नर्क में बदल जाएगा।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment