फर्जी ऑडियो से अपने नकारेपन को ढांकने का प्रयास कर रही कमलनाथ सरकार: रजनीश अग्रवाल

राजनीति Jun 09, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation   

भोपाल। एक फर्जी ऑडियो सामने लाकर कमलनाथ सरकार आम जन को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रही है। अपने नकारेपन को ढांकने का प्रयास कर रही है। भीषण गर्मी के इस दौर में प्रदेश के लोग बिजली-पानी जैसी चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं और यह सरकार आरोप लगाकर जनता का मखौल उड़ा रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के जनसंपर्क एवं कानून मंत्री पी.सी.शर्मा द्वारा मीडिया के सामने एक ऑडियो पेश करके बिजली कटौती को भाजपा की साजिश बताए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल और अक्षम साबित हुई है। भीषण गर्मी में प्रदेश के लोग बिजली और पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन यह सरकार लगातार दूसरों पर आरोप लगाने में ही व्यस्त है। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस सोशल मीडिया से सावधान रहने के लिए पत्र लिखते हैं, उसी पर मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो को कानून मंत्री मीडिया के सामने पेश कर रहे हैं। इससे लगता है कि सरकार ने अपने होशो हवास खो दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार की अंदरूनी खींचतान में प्रदेश की जनता पिस रही है। प्रदेश के नगरों में पेयजल व्यवस्था एक बड़े नेता के बेटे के हाथों में है, तो बिजली आपूर्ति का काम दूसरे नेता के रिश्तेदार संभाल रहे हैं। इनकी तनातनी का खामियाजा जनता भुगत रही है। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की बंटाढार पार्ट-2 सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह व्यवहार कर रही है। केजरीवाल सरकार की ही तरह यह सरकार भी बहानेबाजी करती है, आरोप लगाती है और अक्सर यू-टर्न ले लेती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी मूलभूत सुविधाओं के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी और सरकार को मजबूर कर देगी कि या तो वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करे, या हट जाए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment