कांग्रेस विधायक की सहानुभूति किन कैदियों के साथ, जांच कराएं मुख्यमंत्री: राकेश सिंह

राजनीति May 22, 2019

खबरनेशन/Khabarnation   

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस के एक विधायक द्वारा जेल में आपूर्ति को लेकर खुली धमकी दिए जाने के मामले को बेहद गंभीर मानते हुए मांग की है कि इस बात की जांच कराई जाना चाहिए कि उक्त विधायक जेल के मामले में इतनी गहरी रूचि किसको मदद पहुंचाने के लिए ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस के एक विधायक का भोपाल की जेल को लेकर बयान सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि जेल के डीजी जेल के भीतर बाहर से सामान की आपूर्ति नहीं होने दे रहें है। विधायक के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की थी। इसके बावजूद जेल में बाहर से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विधायक जी इसे लेकर इस कदर आग बबूला क्यों हुए कि उन्हें यह भी कहने में संकोच नहीं हुआ कि यदि मुख्यमंत्री ने निर्णय नहीं किया तो मुझे स्वयं करना पड़ेगा। एक ओर यह मामला कांग्रेस के भीतर खुली अनुशासनहीनता का तो है ही, दूसरी ओर इस बात का संकेत भी देता है कि विधायक की हमदर्दी जेल में बंद खूंखार अपराधियों  के साथ है। वे कौन लोग हैं जिनके साथ कांग्रेस विधायक हमदर्दी जता रहें है। इसकी जांच बेहद आवश्यक है। क्योंकि यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ गंभीर मामला है।

यह बात सही है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री, नेता और विधायक कमलनाथ जी के काबू में नहीं है, लेकिन जेल पर विधायक का बयान कांग्रेस की अंदरूनी कलह तक सीमित न होकर सुरक्षा से जुड़ा हुआ गंभीर मसला है। मुख्यमंत्री को शीघ्र अतिशीघ्र इस बात की जांच करानी चाहिए कि विधायक के जेल में बंद किन लोगों से संबंध है ? और जेल की सुरक्षा को लेकर किसी के दबाव में आए बिना उसे और मजबूत करना चाहिए, क्योंकि यह वही जेल है जहां से सिमी के खूंखार आतंकवादी एक हवलदार की हत्या करके फरार हो गए थे। वह तो भाजपा की सरकार थी, इसलिए आतंकवाद के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए उन सिमी आतंकवादियों को कुछ घंटों के भीतर ही मार गिराया गया था, लेकिन आज कांग्रेस की सरकार है, इसलिए हम जेल की और जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक चिंतित है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment