राहुल बाबा को बचाने के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेसी: चौहान

राजनीति May 22, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-लोकसभा चुनाव में लैंडस्लाइड विक्ट्री हासिल करेगी भाजपा

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। एनडीए की मजबूती और एग्जिट पोल के रूख को देखकर विपक्ष भी समझ गया है कि चुनाव में वो जीतने वाले नहीं है। कांग्रेस वाले पार्टी की हार का ठीकरा राहुल बाबा पर तो फोड़ नहीं सकते, इसलिए अब वो हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में लग गए हैं। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कल भारतीय जनता पार्टी की लैंडस्लाइट विक्ट्री होगी। मंगलवार को एनडीए के 36 घटक दलों के बैठक हुई और समूचा एनडीए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। 

लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे विरोधी दल

चौहान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता दिल्ली में जुटे हुए हैं, उन्हें काउंटिंग की चिंता नहीं है। वे चुनाव आयोग के पास जाएंगे, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगायेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी दल लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग जैसी संस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि वह आरोप लगाकर मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि ईवीएम पर आरोप लगाना सिर्फ राजनीतिक स्टंट नहीं है, बल्कि वह उन हजारों सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों के जवानों का अपमान भी है, जो निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए दिन-रात अपना पसीना बहाते रहे, जी-जान से लगे रहे। 

विधायक की मांग पर स्थिति स्पष्ट करें कांग्रेस और राहुल

चौहान ने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक मुख्यमंत्री को हड़काते हुए कहते है कि डीजी जेल को तत्काल बदला जाए। ये विधायक उन्हें क्यों बदलना चाहते है?  कहीं इसलिए तो नहीं कि जेल में बंद खूंखार अपराधियों और आतंकवादियों को बाहर की सामग्री की निर्बाध आपूर्ति होती रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी आतंकवादी संगठनों को पनपाती रही है और यदि कांग्रेस के विधायकों की मानसिकता ऐसी ही रहेगी, तो देश-प्रदेश की सुरक्षा का क्या होगा। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि विधायक की मांग पर उनका दृष्टिकोण क्या है ? क्या वो विधायक की मांग का समर्थन करते हैं ?  उन्होंने कहा कि इस तरह आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जायेगा। अगर कोई अधिकारी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ काम कर रहा है तो उसे डराना और धमकाना भी सहन नहीं किया जायेगा।

कर्जमाफी पर झूठ बोल रहे कमलनाथ

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कर्जमाफी पर लगातार झूठ बोल रहे है। वचन पत्र में लिखा था सभी किसानों का 2लाख तक का हर तरह का कर्जा 10 दिन के भीतर माफ होगा। लेकिन सबसे बड़ा धोखा यह किया कि सिर्फ फसली ऋण और अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जनता के बीच जाएं, किसानों के बीच जाएं तो उन्हें कर्जमाफी की वास्तविक स्थिति पता चलेगी। उन्होंने कहा कि कल आने वाले परिणाम यह सिद्ध कर देंगे कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सही।

सभी मतगणना स्थलों पर हो जनरेटर की व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चुनाव आयोग से सभी मतगणना स्थलों पर जनरेटर की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बंटाढार युग लौट आया है। भोपाल में भी एक दिन में 10 बार से अधिक बिजली जाने लगी है, इसलिए चुनाव आयोग बिजली के भरोसे न रहे और सभी मतगणना स्थलों पर जनरेटर की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह झंडे और बैनर के साथ जनरेटर लेकर चलते हैं। चौहान ने कहा कि बिजली जाएगी तो कमलनाथ जी फिर से यह आरोप लगायेंगे कि भाजपा ने बिजली गुल करवा दी।

निष्ठा दिखाने के चक्कर में निष्पक्षता से खिलवाड़ न करें

चौहान ने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी निष्पक्षता के साथ अपने कर्त्तव्य में जुटे हुए हैं फिर भी उन पर प्रशासनिक दबाव डालने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम सफल नहीं होंगे देंगे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के पूर्व कलेक्टर को लेकर हमने जो शिकायत की थी, वह भी सही साबित हुई और चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी ज्यादा निष्ठा दिखाने के चक्कर में निष्पक्षता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में मतगणना के पूर्व गत दिवस पार्टी प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों पर कार्यवाही सोची समझी साजिश थी।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment