देश के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद की विधानसभा को बीमार कर दिया

राजनीति May 21, 2019

मतदान के दौरान भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को गली-मोहल्ले के गुण्डों की तरह धमकाते रहे स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट

भोले भाले ग्रामीणों व सरपंचों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे है, सांवेर की शांति भंग कर रहे तुलसी सिलावट: डॉ.राजेश सोनकर 

मंत्री के दवाब में पुलिस भी अपराधियो के साथ 

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर 21 मई,2019/पूर्व विधायक डॉ.राजेश सोनकर, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, जिला उपाध्यक्ष मुकेशसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष सुरेशसिंह धनखेड़ी, अंतर दयाल, मुकेश पटेल, विक्रम सिंह राठौर, महेश ठेकेदार, मंडल महामंत्री संदीप चंगेडिया, यशवंत शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों में सांवेर विधानसभा सबसे विकास शील विधानसभाओ में से एक थी, पूरी विधानसभा में 1200 करोड़ से अधिक के काम हुए थे, लेकिन पिछले 4 महीनों में सांवेर विधानसभा की शांति भंग हो गयी है, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खुद की विधानसभा को बीमार कर दिया है। मंत्री खुद भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए देख लेने की धमकी दे रहे है एवं झूठे मुकदमें दर्ज करा रहे है। 

सोनकर ने बताया कि सांवेर में संभावित हार से बौखलाकर काँग्रेस के नेता व मप्र सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा 19 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान सांवेर विधानसभा में लगातार घूम घूमकर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव बाद देख लेने व झूठे प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दे रहे थे। पिछले 5 वर्षों में सांवेर विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में सबसे शांत व विकासशील विधानसभा के रूप में देखा जाता था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी है, उसके बाद से क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां बढ़ गयी है, गुंडा गर्दी, अवैध नशे का कारोबार, जुआ-सट्टा के साथ साथ अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है। पुलिस मुक़दर्शक बन कर देख रही है। 

19 मई 2019 को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान सांवेर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पालिया के निवासी भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की कांग्रेस के कार्यकर्ता अरुण शर्मा, पंकज शर्मा व अन्य ने शाम को गोलीमार कर हत्या कर दी थी, जबकि सुबह उन्होंने तंवर को तुलसी सिलावट के समर्थक अरुण शर्मा ने चुनाव बाद को देख लेने की धमकी दी थी। और शाम को ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता तंवर की हत्या कर दी। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बजाए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद पद की गरिमा को ताक में रखकर भाजपा कार्यकर्ता को धमकाने का काम कर सांवेर विधानसभा को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते है। 
 
सिलावट यह भूल रहे है, कि वह सिर्फ विधायक ही नही बल्कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी है, लेकिन उनका आचरण व भाषा पद की गरिमा के अनुरूप न होकर गली के गुंडो जैसा है, वे अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए पूरे चुनाव में मतदान के दौरान भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को धमकाते रहे। भाजपा से जुड़े हुए सरपंचों को नोटिस भेजने की धमकी व वसूली करने में लगे रहे।  जिसके कारण उनके कार्यकर्ता भी उनके आचरण का अनुशरण कर सांवेर जैसे शांत क्षेत्र को  अपराध स्थली बनाने पर आतुर है। पुलिस भी राज्य सरकार के दवाब में आकर अपराधियो का बचाव करने में जुट गई है। पुलिस इसे पुरानी लेनदेन की रंजिश बताकर पल्ला झाड़ रही है, जबकि पालिया की जनता जानती है, कि अरुण शर्मा ने सुबह ही नेमीचंद तंवर से बहस कर भाजपा को वोट देने पर शाम को देख लेने की धमकी दी थी। 

इसी प्रकार भाजपा के निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को सीधे मतदान केन्द्र के अंदर ही खुली धमकी दी गई। योगेन्द्र सोलंकी, राजू चौहान, बंटी खाटवा, जगदीश परमार, मुरारीजी, विकासजी एवं निलेश परमार को मतदान पर खुले रूप धमकाया गया। इसी प्रकार विनोद चौधरी, यशवंत डाबी, अमित जायसवाल, अमित जायसवाल पर झूठ प्रकरण दर्ज करवाये गये है।

आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है, जिसमे कांग्रेस की संभावित हार को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री और उनके कार्यकर्ता फिर से क्षेत्र में अशांति फैला सकते है, जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो सकती है। 

विगत चार-पांच माह में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे है उन्हें उनकी निष्पक्ष जांच की जाये व झूठे प्रकरण वापस लिये जाये तथा जिन कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य मंत्री ने देख लेने की धमकी दी है उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये, क्योंकि एक छोटे से कार्यकर्ता ग्राम पालिया में सुबह देख लेने की धमकी दी और शाम को गोली मार कर हत्या कर दी तो जिन कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं धमकी दी है उनके साथ तो कोई भी घटना किसी भी समय घटित हो जाने की संभावना अधिक हो जाने के कारण उन्हें तुरंत सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र को संवैदनशील घोषित करने की हम मांग करते है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment