मुख्यमंत्री कमलनाथ को सेंसर करे आयोग, भाजपा ने की शिकायत

राजनीति Apr 16, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग से उन्हें सेंसर किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा, सदस्य एस. एस. उप्पल, ओम शंकर श्रीवास्तव शामिल थे।

 भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायत में कहा है कि 14 अप्रैल को मण्डला जिले के ग्राम निवास में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा था कि चौकीदार चोर है। शिकायत में कहा गया है कि चोर शब्द गाली है और अपमानजनक व असंसदीय है। शिकायत में कहा गया है कि असभ्य भाषा का उपयोग करना आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की श्रेणी में आता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा सुश्री मायावती, मेनका गांधी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं समाजवादी पार्टी के नेता श्री आजम खान को सेंसर करने की सजा दी जा चुकी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी गलत शब्दों का उपयोग करने के कारण तत्काल प्रभाव सेंसर किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एक वाट्सअप संदेश का स्क्रीनशॉट भी आयोग को सौंपा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment