भाजयुमो ने किया प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ नुक्कड़ प्रदर्शन

राजनीति Apr 12, 2019

किसानों, युवाओं व गरीब जनता के लिए की गई लुभावनी घोषणायें लालीपाप सिद्ध हुई

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के निक्की करोसिया और ऋषिसिंह खनुजा ने बताया कि आज गॉधी हाल के गेट के सामने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार  के खिलाफ नुक्कड़ प्रदर्शन करते हुऐ कमलनाथजी और कांग्रेस को लालीपाप की दुकान बताया।

आपने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए, भ्रम फैलाकर सिर्फ वोट हासिल करने के लिए किसानो को कहा था कर्जा माफ करने का, युवाओ के लिए कहा था 4 हजार रूपये महिना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, पुलिस विभाग मे काम करने वाले पुलिस कर्मियो को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने का वादा, प्रदेश में सभी अवैद्य कालोनियो को वैद्य करने का वादा, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने जैसे बडे - बडे वादे कर भोली भाली जनता से वोट तो ले लिये लेकिन उनसे किये गये एक भी वादे को पूरा नही किया गया, सिर्फ लालीपाप देकर बैठा दिया गया। 

ऐसी सरकार को धिक्कारते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ प्रदर्शन करते हुए गॉधी हॉल के सामने एक दुकान बनाकर,दुकान का नाम कांग्रेस लालीपाप की दुकान रखा गया जिसमे किसानों, युवाओं, व गरीब जनता से किये गये सभी वादो की तक्तियां लगाकर लटकाया गया और तक्तियो के नीचे लालीपाप भी लटकाई गई तथा शहर की जनता को बताया गया कि इस सरकार के द्वारा हम सभी को घोषणाओं के नाम पर किस तरह लालीपाप दी गई। 

आपने प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश की जनता से किये गये वादे शीघ्र ही पूरे नही किये गये तो भाजयुमो के कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ने में कोई कसर नही छोड़गें। 

आज के इस नुक्कड़ प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निक्की करोसिया, ऋषिसिंह खनुजा, प्रशांत बिजलानी, दीपक बागवान, लखन देपाले, जीतू सिलावट, शेखर चौधरी, प्रभात आवले, लोकेश उपाध्याय, पवन ओछानी, पवन कसेरा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।       

Share:


Related Articles


Leave a Comment