दिग्विजयसिंह के कहने पर खजराना के अन्नू पटेल ने फिर थामा कांग्रेस का दामन

राजनीति Mar 25, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। चार साल भाजपा से जुड़े रहने के बाद मुस्लिम समाज के असरदार युवा नेता अन्नू पटेल कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित होकर और प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में आने के बाद अन्नू पटेल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से पिछले 15-20 दिन से सम्पर्क में थे।दिग्गी राजा के कहने पर ही अन्नू पटेल ने फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिग्विजयसिंह ने अन्नू पटेल को बधाई देते हुए गुलदस्ता देकर कहा ख़ुश आमदीद।

इस मौके पर देपालपुर विधायक विशाल पटेल,शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,पंकज संघवी,रघु परमार आदि ने भी अन्नू पटेल का स्वागत किया। अन्नू पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा घर में मनमुटाव हो गया था तो चला गया था।लेकिन घर वापसी पर ख़ुश हूँ। 

उन्होंने कहा भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है।‘‘कांग्रेस देश के गरीबों के लिए सोचती भी है और उनके लिए बेहतर करती भी है। उन्होंने कहा दिग्विजयसिंह मेरे आदरणीय हैं,और उनके कहने पर फिर से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूँ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना भी है और पार्टी को विश्वास भी है कि अन्नू पटेल के कांग्रेस में आने से पार्टी को लोकसभा चुनाव में बल मिलने वाला है। वहीं कांग्रेस ने अन्नू पटेल जैसे युवा व आकर्षक छवि के नेता को शामिल कर बता दिया है कि वे देश को नयी दिशा देना चाहती है। अन्नू पटेल ने कहा है कि वे पूरी ताकत व निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे।नायता समाज के इंदौर,सांवेर और जहां भी समाजजन रहते हैं उनके बीच कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे और लोकसभा में कांग्रेस को निश्चित तौर पर जिताएंगे।

गौरतलब रहे अन्नू पटेल नायता पटेल समाज के नामवर और असरदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चार साल भाजपा में रहकर फिर कांग्रेस लौटे अन्नू पटेल खजराना के बड़े समाजसेवी मरहूम इसहाक़ पटेल के पुत्र हैं। खजराना में शिक्षा,स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के लिए मरहूम इसहाक़ पटेल ने न सिर्फ ज़मीनें दान में दी हैं बल्कि हमेशा वे गरीबों के मददगार रहे। आज उसी संस्कार की विरासत को थामे अन्नू पटेल सियासत में सक्रिय हैं।उनके कांग्रेस में शामिल होने पर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment