भाजपा ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

राजनीति Mar 21, 2019

खबरनेशन/Khabarnation 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पहली शिकायत में कहा गया है कि पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से म.प्र. लोकसेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा प्रदेश की सभी तहसीलों के लिए प्रकाशित टेंडर को लोकसभा परिणाम तक लंबित रखने का अनुरोध किया गया था, आज फिर शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की है।

दूसरी शिकायत में शासकीय बेवसाइट https://mptenders.gov.in/nicgep/app पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के पश्चात आपकी अनुमति के बिना लगातार टेंडर अपलोड किए जा रहे है। दिनांक 18 मार्च 2019 से आपकी अनुमति के बिना उपरोक्त बेवसाइट पर अपलोड किये गये टेंडर खुलना प्रारंभ भी हो गये है जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। आयोग की अनुमति के बगैर शासकीय बेवसाइट पर जितने भी टेंडर अपलोड किये गये उन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment