कमलनाथ बताएं, कब तक मासूमों की जिंदगी से खेलेगी कांग्रेस सरकार: रजनीश अग्रवाल

राजनीति Mar 15, 2019

खबरनेशन/Khabarnation 
 
भोपाल। प्रदेश में हर तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा दुखद यह है कि बेखौफ अपराधी मासूम बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं। लंबी-चौड़ी बातें करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ को प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार कब तक मासूम बच्चों की जिंदगियों से खिलवाड़ करती रहेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  रजनीश अग्रवाल ने सागर जिले में एक बच्ची की नृशंस हत्या और एक युवक को सरेआम अगवा किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत एक गांव में दो दिनों से लापता दलित बच्ची की सिर कटी लाश शुक्रवार को मिली। वहीं, बीना में एक व्यापारी के युवा बेटे का सरेराह अपहरण कर लिया गया। इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है, मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा चुनावों से पहले जनता से किए गए झूठे वादों से लोगों का ध्यान बंटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। बचे हुए समय में वे दिल्ली के चक्कर लगाते हैं और अपनी पार्टी के अलग-अलग गुटों के नेताओं को साधने में  लगे रहते हैं। वहीं, सरकार के मंत्री और पार्टी के नेता तबादला उद्योग चला रहे हैं। पार्टी का हर नेता और मंत्री 15 सालों का घाटा कुछ महीनों में ही पूरा कर लेना चाहता है, इसके चक्कर में दिन-रात तबादले हो रहे हैं। प्रदेश में अराजकता की स्थिति है और मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह लंगड़ी और कमजोर सरकार मूकदर्शक की तरह प्रदेश हो रहे अपराधियों के खुले खेल को देख रही है। रजनीश अग्रवाल ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति इस सरकार के रवैये को देखने से लगता है कि यह सरकार प्रदेश को देश का सबसे अराजक प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर सत्ता में आई है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment