मुख्यमंत्री ने मंत्रालय को बनाया कांग्रेस कार्यालयः कैलाश विजयवर्गीय

राजनीति Mar 15, 2019

चुनाव आयोग से की मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत

खबरनेशन/Khabarnation   

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत चुनाव आयोग से की है। अपनी शिकायत में भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन (मंत्रालय) को कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बना दिया है। मुख्यमंत्री यही से बैठकर चुनाव की प्लानिंग कर रहे है और लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवा रहे है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य सौंपकर चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, एस.एस. उप्पल, रवि कोचर, संजीव दुबे, अश्विनी राय शामिल थे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रालय में बैठकर अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर रहे है। 10 मार्च से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पार्टी की चुनाव संबंधी बैठकें मंत्रालय में हो रही है। मंत्रालय को कांग्रेस मुख्यालय में बदल दिया गया है और यहां से चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों पर राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। उद्योगपतियों को बुलाकर चुनाव के लिए पैसा इकठ्ठा किया जा रहा है। शिकायत में कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया को उनके 70 समर्थकों को मंत्रालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दी गयी, जो कि आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को वीडियों भी सौंपा है।

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत करते हुए मांग की है कि 10 मार्च से वर्तमान दिनांक तक का मंत्रालय का प्रवेश एवं निकास का संपूर्ण रिकार्ड एवं सीसीटीवी फूटेज की जांच की जाए, साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किन-किन व्यक्तियों को प्रवेश दिया गया है, उनकी जांच हो एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया और उनके समर्थकों के विरूद्ध आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। 

मंत्री और अपराधी के साथ नाचने वाले एसपी को हटाने की मांग

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर एसपी अमित सिंह को तत्काल हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और एक शिकायत पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, एस.एस. उप्पल, रवि कोचर, संजीव दुबे, अश्विनी राय शामिल थे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा गया है कि पार्टी द्वारा पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह का प्रदेश सरकार के मंत्री लखन घननोरिया के साथ नाचते हुये एक वीडियो निर्वाचन आयोग को सौंपकर उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। लेकिन आज दिनांक तक आयोग द्वारा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। शिकायत में कहा गया है कि एसपी अमित सिंह के डांस का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मंत्री लखन घनघोरिया के साथ उनका अपराधी भाई जय घनघोरिया भी दिखाई दे रहा है। जय घनघोरिया एक आदतन अपराधी है और फरार है। जय घनघोरिया ने जबलपुर निवासी विश्वास सोनकर पर गोली चलायी थी, जिसमें सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही जय घनघोरिया फरार है एवं पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। पत्र में कहा गया है कि ऐसे इनामी, फरार बदमाश के साथ जबलपुर एस.पी. अमित सिंह का डांस करना कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाना है। शिकायत में कहा गया है कि अपराधियों के साथ खुलेआम नाचने वाले एस.पी.अमित सिंह आगामी लोकसभा निर्वाचन में कानून व्यवस्था का उत्तरदायित्व कैसे निभाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने इस गंभीर घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जबलपुर एस.पी. अमित सिंह को स्थानांतरित करने एवं उन्हें लोकसभा निर्वाचन कार्य से भी पृथक करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment